खेल संगठनों से जुड़े, श्रमिक नेता, रोटरी क्लब डायमंड के अध्यक्ष अश्विन शर्मा का आकस्मिक निधन...

- दो दिन पहले बिगड़ी थी तबीयत, इलाज के दौरान गुजरात के वडोदरा में हुआ निधन,

खेल संगठनों से जुड़े, श्रमिक नेता, रोटरी क्लब डायमंड के अध्यक्ष अश्विन शर्मा का आकस्मिक निधन...
---------------------------------------------------------------------

सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
 नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी, रोटरी क्लब डायमंड के अध्यक्ष और विभिन्न खेल संगठनों से जुडे 61 वर्षीय अश्विन शर्मा का आज दोपहर वडोदरा के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। उनके निधन से शहर में शोक की लहर दौड़ गई।  उनके पार्थिव शरीर को रतलाम लाया जा रहा है।
       जानकारी के अनुसार एमआर एशोशिएसन के पूर्व अध्यक्ष अश्विन शर्मा को दो दिन पूर्व 28 दिसम्बर 2025 की रात अचानक ब्रेन स्ट्रोक आया था। उन्हें इलाज के लिए गुजरात के वडोदरा स्थित एक अस्पताल ले जाया गया था, जहां विन्स सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल में उनकी ब्रेन सर्जरी की गई थी। उनकी सर्जरी सफल रही थी और 30 दिसम्बर को दोपहर में उन्हे आइसीयू से बाहर लाया गया था। दोपहर 1.31 पर अचानक उनका निधन हो गया। उल्लेखनीय है कि अश्विन शर्मा सक्रिय समाजसेवी होने के साथ अनेक खेल गतिविधियों से जुडे हुए थे। इसके अलावा वे श्रमिक संगठनों में भी सक्रिय भागीदारी रखते थे। उनके आकस्मिक निधन के समाचार से उनको जानने वाला प्रत्येक व्यक्ति स्तब्ध रह गया।  अश्विन शर्मा के निधन से शहर में शोक की लहर व्याप्त है।  उनकी पार्थिव देह को रतलाम लाया जा रहा है। हँसमुख, मिलनसार,हर दिल अजीज अश्विन शर्मा दूसरों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। आशुतोष क्रिकेट क्लब के माध्यम से हर वर्ष नेहरू स्टेडियम में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर बच्चो को क्रिकेट की ट्रेनिग देने के साथ विभिन्न खेल व समाजसेवी गतिविधियां संचालित करते रहते थे। वे रक्तदान, पौधरोपण के क्षेत्र में भी सक्रिय रहते थे।