कांग्रेस का घंटा बजाओ आंदोलन, कैबिनेट मंत्री के घर के बाहर कड़ी सुरक्षा, सौ से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में, देखे वीडियो...
- शहीद चौक से शुरू हुआ आंदोलन, मृतकों की दी श्रद्धांजलि, नारेबाजी कर किया प्रदर्शन, मंत्री के घर पहुंचने के पहले ही पुलिस ने कांगेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में
✍सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम ।
रतलाम। इंदौर में दूषित पानी से लोगों की मौत होने व रतलाम में भी दूषित पानी की सप्लाई के विरोध में शहर कांग्रेस द्वारा मंगलवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ घंटा बजाओ आंदोलन कर जोरदार प्रर्दशन किया। आंदोलन के तहत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शहीद चौक पर एकत्र हुए तथा काफी देर तक घंटा बजाकर नारेबाजी करते रहे। इसके बद इंदौर में दूषित पानी से मृत हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।श्रदांजलि देने के बाद कार्यकर्ता रैली लेकर शहर विधायक व कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप के स्टेशन रोड स्थित निवास का घेराव करने रैली निकालकर कर जा रहे थे, तभी लोकेंद्र टाकिज चौराहे पर पहले से की बैरिकेड्स लगाकर की गई नाकाबंदी को कार्यकर्ता नारेबाजी कर हटाने का प्रयास करने लगे तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें हिरासत में लेना शुरू कर दिया। इसे लेकर पुलिस व कार्यकर्ताओं को बीच जमकर धक्का-मुक्की व झूमाधटकी होने लगी। पुलिस ने जैसे-तैसे अनेक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर वाहन में बैठाया और बिलपांक थाने भेज दिया। वहीं कुछ कार्यकर्ता मंत्री के निवास की तरफ दूसरे रास्तों से जाने लगे तो उन्हें स्टेशन रोड व मंत्री के निवास से सौ कदम दूर दिलबाहर चौराहे पर हिरासत में ले लिया गया।
रास्ते में जगह-जगह बैरिकेड्स लगाकर नाकाबंदी की गई थी और पुलिस बल तैनात किया गया था, ताकि कांग्रेस कार्यकर्ता मंत्री काश्यप के निवास तक नहीं पहुंच सके। इसके बाद भी कार्यकर्ताओं ने लोकेंद्र टाकिज चौराहे पर आगे बढ़ने के लिए बैरिकेड्स हटाने का प्रयास किया तो पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे बेरिकेट्ड पकड़कर रोका और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेना शुरू कर दिया। इस लेकर कार्यकर्ताओं व पुलिसकर्मियों के बीच झूमाझटकी व धक्कामुक्की होने लगी। कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए आक्रोश व्यक्त करने लगे, जब उन्हें पुलिस वाहन में बैठाया गया तो वे बार-बार गेट खोलकर बाहर आने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा, कांग्रेस नेता महेंद्र कटारिया, मंसूर अली पटोदी, राजीव रावत, सतीश पुरोहित, राकेश झालानी, भास्कर राव, इक्का बेलुत, इकरार चौधरी, सुरेश राठौड़, अफजल नेता, शैलेंद्र सिंह अठाना, जोएब आरिफ, ब्लॉक अध्यक्ष मेहमूद खान, प्रदीप राठौड़, पार्षद कमरूद्दीन कछवाय सहित अनेक कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
महिला नेत्री की तबीयत बिगड़ी
महिला कार्यकर्ता भी मौके पर नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगी तो पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में लेना शुरू किया। कार्यकर्ता हिरासत में लेने का विरोध करते हुए नारेबाजी करती रही। इसी बीच एक कार्यकर्ता की तबीयत बिगड़ी और वह अचैत की होकर स़डक पर बैठ गई। अन्य कार्यकर्ताओं ने पानी पीलाकर उन्हें संभाला, कुछ पाल बाद उनकी तबीयत ठीक हुई और वे पुन: खड़े होकर नारेबाजी करने लगी। इस बीच पुलिस ने उसे तथा महिला नेत्री यास्मीन शेरानी, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम चाहर, पार्षद व ब्लाक अध्यक्ष आशा रावत सहित अन्य महिला कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया और वाहन में बैठाकर शिवगढ़ थाने भिजवाया। उधर, सकलेचा, युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सैयद वुसत जैदी, पार्षद सलीम मोहम्मद बागवान, इमरान मोयल, इम्तियाज शेख (बी) व अन्य कार्यकर्ता पुलिस को चकमा देकर स्टेशन रोड तथा दिलबबाहर चौराहे तक पहुंच गए, वहां से उन्हें भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
सरकार डरती है, पुलिस को आगे करती है
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता नारेबाजी कर आरोप लगाने लगी कि सरकार डरती है, पुलिस को आगे करती है, हम मंत्री को ज्ञापन देने जा रहा थे लेकिन पुलिस ने जाने नहीं दिया और हिरासत में ले लिया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इंदौर में दूषित पानी से कई लोगों की मौत हुई और कई बीमार हुए है। रतलाम में भी दूषित पानी का वितरण हो रहा है। ऐसी विषम परिस्थिति में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा निम्न स्तर के शब्दों का प्रयोग किया गया। प्रदेश सरकार किसी भी प्रकार की जवाबदारी नहीं ले रही और सो रही है। इसलिए हम सरकार न नगर निगम को जगाने के लिए घंटा बजाओ आंदोलन कर रहे है।
परेशान होते रहे यात्री व नागरिक
कांग्रेस के आंदोलन के चलते स्टेशन रोड पर मंत्री के निवास के आसपास बैरिकेड्स लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया था। इसके कारण स्टेशन जाने व स्टेशन से आने वाले यात्रियों तथा अन्य लोगों को आवागमन में परेशानी का सामाना करना पड़ा। स्टेशन रोड का यातायात फ्रीगंज रोड की तरफ डायवर्ट किया गया था, इसके कारण फ्री गंज रोड पर यातायात का दबाव बढ़ने से कई बार जाम की स्थित बनी और वाहन चालक भी परेशान होते रहे। एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा था, ज्ञापन देने, घेराव करने व पुतला जलाने की भी संभावना थी। पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। करीब सौ कार्यकर्तओं को हिरासत में लिया गया है।