रूसी राष्ट्रपति पुतिन भारत पहुंचे, प्रधानमंत्री मोदी ने रिसिव किया, 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को रूसी भाषा में अनुवादित भगवद्गीता की प्रति भेंट की

रूसी राष्ट्रपति पुतिन भारत पहुंचे, प्रधानमंत्री मोदी ने रिसिव किया, 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे
--------------------------------------------------------------------

सर्च इंडिया न्यूज डेस्क, रतलाम।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 दिसंबर 2025 की शाम दिल्ली पहुंचे। एयरपोर्ट पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें रिसिव किया। इस दौरान दुनिया के दोनों शक्तिशाली नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाया। कुछ समय बाद दोनों एक वाहन में बैठकर एयरपोर्ट से रवाना हुए और प्रधानमंत्री आवास पहुंचे। प्रधानमंत्री आवास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के सम्मान में प्रायवेट डिनर रखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को रूसी भाषा में अनुवादित भगवद्गीता की प्रति भेंट की। यह भेंट दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान हुई, जिसने भारत-रूस संबंधों में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक जुड़ाव का नया आयाम जोड़ दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा कि गीता का ज्ञान और संदेश दुनिया भर में करोड़ों लोगों को प्रेरणा देता है। रूसी राष्ट्रपति पुतिन 5 दिसंबर को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अपने मित्र, राष्ट्रपति पुतिन का भारत में स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। भारत और रूस की मित्रता समय की कसौटी पर खरी उतरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स प्लेटफार्म पर एक पोस्ट में लिखा-अपने मित्र राष्ट्रपति पुतिन का सात लोक कल्याण मार्ग पर स्वागत किया। पीएम मोदी ने इसके साथ कुछ तस्वीरें भी साझा की है।

     विदेश मंत्रालय का पोस्ट, भारत में आपका स्वागत है
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, उन्होंने लिखा, 'भारत में आपका स्वागत है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत की राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंच गए हैं। इस यात्रा के दौरान, राष्ट्रपति पुतिन 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। भारत और रूस अपनी रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। उधर, रूसी विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिन के राजकीय दौरे पर भारत आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी नेता का गर्मजोशी से स्वागत किया।'