पहली बार प्रसिद्ध कवि व गीतकार नीरज के फिल्मी गीतों का होंगा कार्यक्रम

नीरज के गीतों की संगीत निशा 19 जुलाई को, प्रसिद्ध गायिका रत्ना दास के साथ स्थानीय कलाकार देंगे गीतों की प्रस्तुति देंगे

पहली बार प्रसिद्ध कवि व गीतकार नीरज के फिल्मी गीतों का होंगा कार्यक्रम
------------------------------------------------------------

✍सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम। 
आठ दशकों तक गीतों के राजकुमार के रूप में लाखों भारतीयों के मन मस्तिष्क पर छाए रहे प्रसिद्ध  गीतकार गोपाल दास नीरज के फिल्मी सफर को अनुदान सांस्कृतिक सेवा एवं जनकल्याण समिति शहर में पहली बार संगीतमय पेश करेगा। अनुनाद की 'नीरज निशा'  19 जुलाई शनिवार को शाम 7 बजे गुजराती स्कूल परिसर में होगी।
      संस्था के अध्यक्ष अजीत जैन ने बताया कि रतलाम शहर से कवि व गीतकार गोपाल दास नीरज का विशेष नाता रहा और वे यहां कई बार रचना पाठ करने के लिए आए है , मगर शहर में अब तक उनके फिल्मी गीतों की संगीतमय प्रस्तुति का एकल कार्यक्रम नहीं हुआ । इसी को ध्यान में रखते हुए अनुनाद संस्था ने नीरज की पुण्यतिथि पर यह आयोजन करने का निर्णय लिया है,  जिसमें कोलकाता की सुप्रसिद्ध गायिका रत्ना दास के साथ स्थानीय कलाकार नीरज के गीतों की प्रस्तुति देंगे। 

                         ये कलाकार देंगे प्रस्तुति
     कारवां गुज़र गया, गुबार देखते रहे ' शीर्षक से संगीत संध्या में वरिष्ठ रंगकर्मी ओमप्रकाश मिश्र सहित अवनि उपाध्याय , रिदम मिश्रा , नरेश यादव , टोनी बोरिया, विपिन जैन , मनोज जोशी, गणेश मिश्रा , प्रदीप पवार , सूरज बारवाल एवं मनोज जोशी गीतों की प्रस्तुति देंगे । साथ ही नीरज की प्रमुख कविताओं का पाठ विनोद झालानी , मयूर व्यास , रीता दीक्षित , संजय परसाई 'सरल' एवं परम जैन करेंगे।
                         इनका सम्मान होगा
     आयोजन में साहित्य सेवा के लिए अनुनाद संस्था द्वारा वरिष्ठ रचनाकार प्रो. रतन चौहान, हास्य कवि धमचक मुलथानी, रंगकर्मी यूसुफ़ जावेदी, शायर अब्दुल सलाम खोखर और साहित्य सेवी विनोद झालानी का सम्मान किया जाएगा। संस्था के संरक्षक सुरेन्द्र शर्मा, अध्यक्ष अजीत जैन ने संगीत प्रेमियों से कार्यक्रम में उपस्थिति का आग्रह किया है।