बस में लगी आग, पुलिसकर्मी व ड्राईवर ने खिड़कियों के कांच तोड़ कर यात्रियों को बाहर निकाला
अशोकनगर जिले के बमनावर गांव के पास हुआ हादसा, शिवपुरी जिले के पिछोर से इंदौर जा रही थी बस
✍ सर्च इंडिया न्यूज डेस्क, रतलाम।
देश मे बसों में आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही है। पिछले दिनों राजस्थान के जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर चलती एसी बस और आंध्रप्रदेश के कुर्नूल जिले के चिन्नानेट के पास एक बस में आग लग गई थी, इनमें 35 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। लोग इन हादसों को भूले भी नहीं थे कि शनिवार-रविवार की दरमियानी रात मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के बमनावर गांव के पास पिछोर से इंदौर जा रही बस में आग लग गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। कई यात्री गेट से बाहर निकल चुके थे, लेकिन बस में ज्यादा सवारी होने से यात्रियों को निकालने में विलंब हो रहा था, ऐसे में ड्राइवर और एक पुलिसकर्मी ने बस की खिड़कियों के कांच तोड़ का कई यात्रियों को बाहर निकाला। सभी यात्रियों के बाहर निकलने के बाद बस में आग में विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते 10 से 15 मिनट में पूरी बस जल गई।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार शनिवार रात शिवपुरी जिले के पिछोर से कमला ट्रेवल्स की बस अशोकनगर होकर इंदौर जा रही थी। बस यात्रियों से पूरी भरी हुई थी। बस अशोकनगर जिले के बमनावर गांव के पास पहुंची थी तभी उसके अगले हिस्से से धुआं निकलने लगा तथा आग की हल्की लपटें निकलने लगी। इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और वे गेट से बाहर निकलने लगे। यात्रियों के अनुसार गेट से जल्द से जल्द सभी का निकलना सम्भव नहीं था। कुछ यात्री बाहर निकल पाए थे, इसी बीच बस में सवार अशोकनगर के कदवाया थाने पर पदस्थ हैड कांस्टेबल अरविंद सिंह रघुवंशी व बस ड्राईवर ने सूझबूझ व हिम्मत से काम लिया था खिड़कियों के कांच तोड़कर कई यात्रियों को बाहर निकाला। सभी यात्रियों को बाहर निकालने के बाद वे दोनों भी सुरक्षित बाहर निकल आए उनके बाहर निकालने के कुछ देर बाद बस में आग में विकराल रूप धारण कर लिया और ऊंची-ऊंची लपटे निकलने लगी देखते ही देखते हैं बस पूरी तरह जल गई। बस में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, आग शार्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।