सांदीपनि शासकीय मॉडल स्कूल की शिक्षिका श्वेता नागर प्रदेश स्तरीय शिक्षाविद् गिजु भाई सम्मान से सम्मानित

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट , नवाचार और आनंददायी शिक्षा के लिए बेहतर कार्य करने के लिए किया गया सम्मानित

सांदीपनि शासकीय मॉडल स्कूल की शिक्षिका श्वेता नागर प्रदेश स्तरीय शिक्षाविद् गिजु भाई सम्मान से सम्मानित
-----------------------------------------------------------------

सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम
प्रदेश के शिक्षकों के रचनात्मक मैत्री समूह ,आत्मनिर्भर शिक्षक संदर्भ समूह द्वारा भोपाल द्वारा जिले के सैलाना नगर में स्थित सांदीपनि शासकीय मॉडल स्कूल की शिक्षिका ( युवा लेखिका) श्वेता नागर को प्रदेश स्तरीय गिजु भाई सम्मान से सम्मानित किया गया । उनका उक्त सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट , नवाचार और आनंददायी शिक्षा के लिए बेहतर कार्य करने के लिए दिया गया।
        बाल शिक्षा के क्षेत्र में अपना अभूतपूर्व योगदान देने वाले प्रसिद्ध शिक्षाविद् गिजु भाई बधेका की जन्म जयंती को बाल आनंद दिवस के रूप में मनाते हुए प्रदेश शिक्षकों के रचनात्मक मैत्री समूह ,आत्मनिर्भर शिक्षक संदर्भ समूह द्वारा भोपाल के दुष्यंत पांडुलिपि संग्रहालय में भोपाल दक्षिण पश्चिम के विधायक भगवान दास सबनानी के मुख्य आतिथ्य एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राहुल कोठारी के विशेष आतिथ्य  कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के उत्कृष्ट और नवाचार करने वाले अनेक शिक्षकों को प्रदेश स्तरीय गिजु भाई सम्मान से सम्मानित किया गया, जिसमें रतलाम जिले की सांदीपनि शासकीय मॉडल स्कूल, सैलाना की शिक्षिका श्वेता नागर को भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संयोजन शिक्षक संदर्भ समूह के संस्थापक  दामोदर जैन द्वारा किया गया । श्वेता नागर श्रेष्ठ शिक्षिका होने के साथ लेखिका भी है । कई समसायिक विषयों पर उनके अनेक लेख देश के विभिन्न समाचार-पत्रों में प्रकाशित होते रहते हैं। साहित्य में योगदान के लिए लेखिका श्वेता नागर  को जनवरी 2025 में  देवकीनंदन माहेश्वरी राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। भोपाल के मानस भवन में मध्यप्रदेश लेखक संघ का 31 वें साहित्यकार सम्मान समारोह में उन्हें देवकीनंदन माहेश्वरी राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा उन्हें विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी कई बार सम्मानित किया जा चुका है।