ब्लूबेरी फसल की खेती को बढावा देने के लिए किसान संगोष्ठी, कलेक्टर ने किया निरीक्षण

-- हिमाचल प्रदेश के तकनीकी सलाहकार डॉ ललित पाटीदार ने ब्लू बेरी फसल उत्पादन के संबंध में दी तकनीकी जानकारी

ब्लूबेरी फसल की खेती को बढावा देने के लिए किसान संगोष्ठी, कलेक्टर ने किया निरीक्षण
---------------------------------------------------------------------

सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम। 
जिले में उच्च मूल्य वाली उद्यानिकी फसल ब्लूबेरी फल की खेती को बढावा देने के लिए रतलाम जिले के ग्राम रेन मऊ की चौपाटी के पास किसान संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में  हिमाचल प्रदेश से आए तकनीकी सलाहकार डॉ ललित पाटीदार ने किसानों को ब्लूबेरी फसल उत्पादन के संबंध में तकनीकी जानकारी दी। साथ ही धार जिले में ब्लू बेरी की खेती करने वाले ग्राम तिलगारा के किसान  लखन पाटीदार  एवं  वासुदेव पाटीदार ने स्वयं के द्वारा की जा रही है खेती के अनुभव साझा किए।
              क्लेक्टर मिशा सिंह ने संगोष्ठी का निरीक्षण किया तथा किसानों को जैविक एवं प्राकृतिक खेती को बढावा देने एवं रासायनिक खाद/रासायनिक  कीटनाशक का उपयोग कम से कम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जैविक खेती से मिट्टी की सेहत ठीक रहेगी एवं फसल की लागत कम आएगी तथा जैविक फसल का बाजार मे  मूल्य भी अच्छा मिलेगा। किसान जयप्रकाश धाकड़ ने किसानों का कलेक्टर से परिचय करवाया। कलेक्टर ने  किसानों से खेती में आने वाली कठिनाई और भविष्य के लिए क्या सहयोग कर सकते हैं, इस पर  चर्चा की। रतलाम में जैविक उत्पादकों का मार्केट अलग बनाने के लिए जिलाधीश ने उपस्थित अधिकारियों को आदेश दिए।  किसान नेता एवं जिला पंचायत कृषि समिति अध्यक्ष डीपी धाकड़ ने कहा कि खेती का रकबा कम होना चिंता का विषय है। उन्होंने किसानों से कम खेती में अच्छी फसल लेने, आयात निर्यात को ध्यान में रखते हुए फसलों का उत्पादन करने,  पशुपालन कर जैविक खेती करने का आग्रह किया। संगोष्ठी में सम्मुखा एग्रीटेक के मार्केटिंग मैनेजर सुरेश दत्त सक्सेना ने बायो प्रोडक्ट की जानकारी दी । संगोष्ठी में सम्मुखा एग्रीटेक के सीनियर मैनेजर बलवीर सिंह राजपूत, उप संचालक उद्यानिकी धार नीरज सावलिया, उप संचालक उद्यानिकी रतलाम मंगल सिंह डोडवे,उप संचालक कृषि नीलम चौहान, पी डी आत्मा और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। 
                      क्या है ब्लूबेरी फल
      ब्लूबेरी को  नीलबदरी भी कहते है। यह एक छोटा, गोल, नीले-बैंगनी रंग का फल है। एआई के अनुसार यह फल एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और फाइबर से भरपूर होता है और इसका स्वाद मीठा-खट्टा होता है, जिसे ताज़ा, सुखाकर या स्मूदी और जैम में खाया जाता है और इसे 'सुपरफूड' भी माना जाता है।  मुख्य रूप से उत्तरी अमेरिका का फल है, जो अब दुनिया के कई हिस्सों में उगाया जाता है।