संभागीय खेल प्रतियोगिता के लिए लॉ कॉलेज के चार खिलाड़ियों का चयन

शतरंज प्रतियोगिता रतलाम में तथा टेबल-टेनिस प्रतियोगिता उज्जैन में होगी

संभागीय खेल प्रतियोगिता के लिए लॉ कॉलेज के चार खिलाड़ियों का चयन
----------------------------------------------------------

सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले डॉ. कैलास नाथ काटजू विधि महाविद्यालय रतलाम लॉ कॉलेज के पांच विद्यार्थियों (खिलाड़ियों)  का चयन आगामी दिनों में होने वाली संभाग स्तरीय अलग-अलग खेल प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
        संभागीय  शतरंज प्रतियोगिता के महिला वर्ग में  बीए एलएलबी  प्रथम सेमेस्टर की छात्रा वंदना कसेरा तथा  पुरुष वर्ग में पंचम सेमेस्टर के छात्र अक्षत सोनी व एलएलबी तृतीय सेमेस्टर ले छात्र ऋतिक पोरवाल का चयन किया गया है।  इसी प्रकार टेबल टेनिस की संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए  बीए एलएलबी प्रथम सेमेस्टर के छात्र धैर्य मकवाना व एलएलबी तृतीय सेमेस्टर के छात्र ऋतिक पोरवाल  का चयन किया गया है। विद्यार्थियों का चयन होने पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुराधा तिवारी, प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी डॉ. जितेंद्र शर्मा (सहा. प्राध्यापक), महाविद्यालय के प्राध्यापको, कर्मचारियों व विद्यार्थियों चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए संभागीय प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन करने की उम्मीद की है।  प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी ड़ा जितेंद्र शर्मा ने बताया महिला एवं पुरुष वर्ग की संभागीय शतरंज प्रतियोगिता  शासकीय स्वामी विवेकानंद वाणिज्य महाविद्यालय रतलाम में संभाग 9 व 10 अक्टूबर 2025 को तथा पुरुष वर्ग की  टेबल-टेनिस प्रतियोगिता उज्जैन के  शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय में 15 अक्टूबर को होगी।