इंद्रावलखुर्द पंचायत के सरपंच और विभिन्न ग्राम पंचायतों में पंच के आठ पदों के लिए उपचुनाव 29 दिसंबर को, अधिसूचना जारी
- रतलाम जिले की मोरदा, कलमोड़ा, कुआझांगर, बासिंद्रा, भीमाखेड़ी, हनुमंतिया, चिकलाना व बरखेड़ी पंचायत में पंच के एक-एक पद के लिए होंगे चुनाव
✍ सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। घोषित कार्यक्रम के अनुसार उपचुनाव के लिए मतदान 29 दिसंबर 2025 को होगा। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दीपक सिंह के अनुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन पत्र स्वीकार करने की प्रक्रिया 8 दिसंबर 2025 से शुरू होगी। नाम निर्देशन पत्र 15 दिसंबर तक जमा किए जाएंगे तथा जांच 16 दिसंबर को होगी। प्रदेश में नगर परिषद के एक अध्यक्ष पद के व 8 पार्षद तथा जिला पंचायत सदस्य के 4, जनपद पंचायत सदस्य के 14, सरपंच के 67 व पंच के 3872 पदों के लिए उपचुनाव होंगे। इनमें रतलाम के सरपंच के एक रिक्त तथा पंच के आठ रिक्त पदों के चुनाव भी शामिल है।
रतलाम उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि रतलाम जिले में पंचायतों में रिक्त स्थानों के उप चुनाव की कार्यवाही मध्टयप्रेदश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार सम्पादित की जाएगी। रतलाम जिले की सैलाना जनपद की ग्राम पंचायत इंद्रावलखुर्द में सरपंच के रिक्त पद के लिए उपचुनाव होगा। इसके साथ ही जनपद पंचायत रतलाम की ग्राम पंचायत मोरदा के वार्ड क्रमांक 01, ग्राम पंचायत कलमोडा के वार्ड क्रमांक 12 और ग्राम पंचायत कुआझांगर के वार्ड क्रमांक 04, जनपद पंचायत सैलाना की ग्राम पंचायत बासिन्द्रा के वार्ड क्रमांक 16, जनपद पंचायत जावरा की ग्राम पंचायत भीमाखेडी के वार्ड क्रमांक 16 के पंच एवं ग्राम पंचायत हनुमंतिया के वार्ड क्रमांक 15, जनपद पंचायत पिपलौदा की ग्राम पंचायत चिकलाना के वार्ड क्रमांक 12 एवं ग्राम पंचायत बरखेडी के वार्ड क्रमांक 05 पर निर्वाचन की प्रक्रिया मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 8 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक संपन्न होगी । रिक्त स्थानों के निर्वाचन की अधिसूचना 8 दिसंबर 2025 को जारी की गई है । नाम निर्देशन-पत्र 15 दिसम्बर को 3.00 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे, नाम निर्देशन पत्रों की जॉच 16 दिसंबर को एवं 18 दिसंबर को नाम वापसी की अंतिम तारीख होगी तथा 18 दिसंबर को नाम वापसी के पश्चात निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित किये जायेगें।
नगरीय निकायों व ग्राम पंचायतों के लिए मतदान का समय
नगरीय निकायों में मतदान 29 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना एवं परिणामों की घोषणा 31 दिसंबर को सुबह 9 बजे से की जाएगी। पंचायतों में मतदान 29 दिसंबर को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। पंच पद के लिए मतगणना मतदान के तुरंत बाद मतदान केंद्र पर ही की जाएगी। सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए ईवीएम से मतगणना 2 जनवरी 2026 को सुबह 8 बजे से विकासखण्ड मुख्यालय पर होगी। इसी दिन सरपंच तथा जनपद पंचायत सदस्य के परिणाम घोषित किए जाएंगे। जिला पंचायत सदस्यों एवं पंच पद के लिए परिणामों की घोषणा 5 जनवरी 2026 को सुबह 10:30 बजे से की जाएगी।
सीधी की मझौली नगर परिषद के अध्यक्ष का चुनाव
सिधी जिले की नगर परिषद मझौली के रिक्त अध्यक्ष पद तथा विभिन्न नगरीय निकायों में 8 पार्षद पदों के लिए उप-निर्वाचन होगा। नगर निगम सिंगरौली के वार्ड 34, नगर पालिका परिषद मंडला के वार्ड 8, नगर पालिका परिषद लहार के वार्ड 5, नगर परिषद मेहगांव के वार्ड 5, नगर परिषद आलमपुर के वार्ड 13, नगर परिषद सतवास के वार्ड 9, नगर परिषद पानसेमल के वार्ड 2 में पार्षद पद के रिक्त पद के लिए उपचुनाव होगे।