पीछे से ट्रक में घुसे टैंकर का कैबिन पिचका, क्षतिग्रस्त कैबिन में फंसा चालक, एक घंटे बाद निकाला जा सका

- घायल टैंकर चालक को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, टैंकर से धुंआ निकलता देख पास की बस्ती में अफरा-तफरी मची

पीछे से ट्रक में घुसे टैंकर का कैबिन पिचका, क्षतिग्रस्त कैबिन में फंसा चालक, एक घंटे बाद निकाला जा सका
----------------------------------------------------------------------

✍ सर्च इंडिया न्यूज,रतलाम।
महू-नीमच हाईवे पर जावरा के आगे ग्राम परवलिया में आगे चल रहे ट्रक में पीछे से दूध का टैंकर जा घुसा। दोनों वाहनों की जोरदार रूप से हुई टक्कर के चलते टैंकर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका कैबिन पिचक गया तथा उसके कई टुकड़े हो गए। टैंकर चालक कैबिन में फंस कर गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिसकर्मियों व ग्रामीणों ने जैसे-तैसे एक घंटे तक मशक्कत कर कैबिन में रास्ता बनाया, तब जाकर घायल चालक को बाहर निकाला जा सका। हादसे के बाद क्षतिग्रस्त टैंकर से धुआं निकलने लगा।  यह देख पास में स्थित ग्राम पलवलिया की बस्ती के लोग टैंकर में गैस भरी होना समझे और उनमें हड़कंप मच गया तथा लोग इधर-उधर भाग कर दूर चले गए। कुछ देर बाद जब उन्हें पता चला कि टैंकर में दूध है, तब वे लौटकर वापस बस्ती में आए।
      जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 10 बजे दूध का टैंकर चालक 30 वर्षीय सूरज सोनी निवासी नरसिंहगढ़ टैंकर लेकर ढोढर व परवलिया होकर मक्सी जा रहा था। ग्राम परवलिया से गुजरते समय आगे चल रहे ट्रक में पीछे से टैंकर जा टकराया। इससे टैंकर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कैबिन पिचक गया। उसका चालक सूरज सोनी कैबिन में ही फंस कर गंभीर रूप से घायल हो गया। खबर फैलने पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। ढोढर पुलिस चौकी से अधिकारी व जवान  भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीण व पुलिसकर्मी टैंकर चालक को कैबिन से निकालने का प्रयास करने लगे। काफी मशक्कत कर पुलिस जवानों व ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कैबिन के टूकड़ों को जैस-तैसे हटाकर रास्ता बनाया और घायल चालक सूरज सोनी को बाहर निकाला। इसके बाद उसे जावरा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं हादसे के चलते हाईवे की एक पट्टी पर जाम लग गया था तथा यातायात बाधित हो गया था।  करीब एक घंटे बाद यातायात सामान्य हो पाया।