ट्रक में पीछे से वेन घुसी, पोल्ट्री फार्म व्यवसायी युवक की मौत, दोस्त घायल
-वेन में दोस्त के साथ मुर्गा-मुर्गी लेकर हाट बाजार करने बदनावर जा रहा था
✍ सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। 12 घंटे में दो अलग-अलग स्थानों पर दो सड़क हादसे हो गए। इनमें एक युवक व एक किसान की मौत हो गई तथा दो व्यक्ति घायल हो गए। पहला हादसा 2 दिसंबर 2025 की शाम करीब साढ़े सात बजे आलोट थाना क्षेत्र के ग्राम खजूरी देवड़ा में हुआ, जहां पैदल जा रहे किसान को बाइक ने टक्कर मार दी। इससे किसान की मौत हो गई तथा बाइक चालक घायल हो गया। वहीं दूसरा हादसा 3 दिसंबर की सुबह महू-नीमच हाईवे स्थित सनावदा फंटे पर हुआ, जहां ट्रक में पीछे से मारूति वेन घुस गई। इससे वेन में सवार पोल्ट्रीफार्म व्यवसायी युवक की मौत हो गई तथा उसका दोस्त घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार पोल्ट्रीफार्म व्यवसायी 22 वर्षीय सोहेल (मुन्ना) पिता भुरू मेव तथा उसका दोस्त 30 वर्षीय सलमान पिता मुश्ताक खान दोनों निवासी ताल बुधवार सुबह मारूति वेन (एमपी-04/सीएफ-7303) में मुर्गा-मुर्गी लेकर हाट बाजार करने धार जिले के बदनावर जा रहे थे। तभी रास्ते में सुबह करीब साढ़े सात बजे महू-नीमच हाईवे पर रतलाम के सेजावजा-सालाखेड़ी बायपास स्थित सनावदा फंटे के समीप कार आगे चल रहे ट्रक (टीएन-08/जे-3796) में पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सोहेल व सलमान गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया, जहां सोहेल को मृत घोषित किया गया तथा सलमान को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया। सालाखेड़ी चौकी प्रभारी (एएसआई) बबलू डागा ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर सोहेल का शव उसके परिजन को सौंप दिया गया ट्रक चालक के खिलाफ़ प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।