रतलाम जिले में अब तक 10 इंच से अधिक बारिश, पिछले वर्ष से दोगुनी
रतलाम में बारिश का दौर जारी

✍ आरिफ कुरैशी,
सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम ।
जिले में इस वर्ष मानसून समय पर आ गया और पिछले दो सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है। हर दिन रुक-रुक कर बारिश हो रही है। कभी तेज तो कभी धीमी बारिश हो रही है। बुधवार सुबह करीब 1 घंटे तक तेज बारिश हुई। इसके बाद रिमझिम बारिश होती रही तथा दोपहर में कुछ देर के लिए बारिश थम गई। जिले में 1 जून 2025 से अब तक 10. 55 इंच बारिश हो चुकी है जो पिछले वर्ष 2024 से दोगुनी है। पिछले वर्ष इस अवधि में 5.80 इंच बारिश ही हुई थी।
हर दिन हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई है तथा मौसम में ठंडक घुल गई है। इस कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं नदी-नालों में पानी भर गया है तथा सभी जगह हरियाली हो गई है। जिले में अब तक सबसे ज्यादा 15. 66 इंच बारिश रावटी विकासखंड में तो सबसे कम 4 इंच बारिश ताल विकासखंड में हुई है। अच्छी बारिश से किसान भी खुश है। अधिकांश किसानों ने बोवनी भी कर दी है। वहीं कई किसान लगातार हो रही बारिश के कारण बोवनी नहीं कर पाए है। कारण मई व जून माह में बारिश होने से वे खेत तैयार नहीं कर पाए, अब वे बारिश थमने का इंतजार कर रहे है।