इंदौर के राऊ के पास गोदाम में आग लगी, दो महिलाओं की मौत

फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने पाया आग पर काबू

इंदौर के राऊ के पास गोदाम में आग लगी, दो महिलाओं की मौत
---------------------------------------------------------------

सर्च इंडिया न्यूज डेस्क, रतलाम।
इंदौर के राऊ के समीप आरआर केट रोड पर स्थित एक गोदाम में शनिवार शाम आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई। घटना के समय गोदाम में कुछ बच्चे भी थे, वे आग फैलने के पहले बाहर निकल चुके थे। आग लगने का स्पष्ट कारण पता नही चला है लेकिन आग देव उठनी ग्यारस पर जलाए गए दीपक से लगना बताई जा रही है। 
        जानकारी के अनुसार गोदाम में केमिकल के ड्रम रखे हुए थे तथा अन्य सामान भी रखा हुआ था। शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे गोदाम में आग लग गई। जिस समय आग लगी, उस समय  गोदाम के अंदर दो महिलाएं व कुछ बच्चे थे, आग में दोनों महिलाएं घिर गई और बाहर नहीं निकल सकी।  सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी, एसडीआरएफ  व फायर ब्रिगेड के कर्मचारी दमकल लेकर पहुंचे। काफी देर में आग पर काबू पाया गया। आग पर काबू पाने के बाद दोनों महिलाओं के शव बाहर निकाले गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि देव उठनी ग्यारस की पूजा के लिए दीया जलाया गया था, जिससे आग लगी होगी । पुलिस मामले की जांच कर रही है।