संभागीय युवा उत्सव : उज्जैन में रतलाम जिले के विद्यार्थियों ने 14 विधाओं में जीत हासिल कर लहराया परचम

सम्राट विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अर्पण भारद्वाज ने कहा कि युवाओं की कला का संगम है युवा उत्सव

संभागीय युवा उत्सव : उज्जैन में रतलाम जिले के विद्यार्थियों ने 14 विधाओं में जीत हासिल कर लहराया परचम
--------------------------------------------------------------------

सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम। 
सम्राट विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में आयोजित दो दिवसीय संभागीय युवा उत्सव में रतलाम जिले के प्रतिभागियों ( विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों) 
 ने 14 विधाओं में जीत हासिल कर जिले का नाम गौरवान्वित किया। विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागृह में 18 तथा 19 नवंबर 2025 को आयोजित दो दिवसीय संभागीय युवा उत्सव में विक्रम परिक्षेत्र के सात जिलों रतलाम, देवास, आगर मालवा,  शाजापुर, मंदसौर, उज्जैन व नीमच  के करीब 400 प्रतिभागियों ने अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। संभागीय युवा उत्सव का उद्घाटन रसायन विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. उमा शर्मा के मुख्य आतिथ्य तथा कुलानुशासक डॉ. शैलेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। प्रथम दिन एकल नृत्य समूह, नृत्य, स्पॉट पेंटिंग स्वांग, लघु नाटिका, नाटक, मूर्ति शिल्प की प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय की छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति दी।  वहीं 19 नवंबर को एकल गायन सुगम, एकल गायन शास्त्रीय, एकल गायन पाश्चात्य, भारतीय समूह गान, पाश्चात्य समूह गान, एकल वादन, पर कुशन, नॉन परकुशन की विधाएं आयोजित हुई, जिसमें भी छात्राओं का शानदार प्रदर्शन रहा।
       समापन समारोह उज्जैन के डिप्टी कलेक्टर हर्षिता दवे के मुख्य अतिथ्य, भूतपूर्व संकाय अध्यक्ष डॉ राकेश  ढांड,  मुकेश जोशी, मुंशी प्रेमचंद सृजन पीठ के नवागत अध्यक्ष के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अर्पण भारद्वाज ने की। उन्होंने सभी विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा उत्सव युवाओं की कला का संगम है, यह ऐसा मंच है कि यहां पर हर प्रतिभागी की प्रतिभा को निखरने का अवसर मिलता है। उन्होंने प्रतिभागियों को आगामी राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।
      शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम की प्राचार्य डॉ मंगलेश्वरी जोशी ने महाविद्यालय की विजयी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह अत्यंत गौरव का दिन है कि हमारी छात्राओं ने युवा उत्सव में शानदार प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। जीतना-हारना अलग बात है, लेकिन युवा उत्सव के गरिमामयी मंच पर प्रस्तुति देना ही जीत है। जिला नोडल अधिकारी डॉ बी वर्षा ने भी सभी प्रतियोगी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि संभाग स्तर पर प्रथम चयनित प्रतिभागी दिसंबर माह में उज्जैन में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में विश्वविद्यालय उज्जैन का प्रतिनिधित्व करेंगे। छात्राओं की उपलब्धि पर युवा उत्सव समिति की सदस्य डॉ स्नेहा पंडित, डॉ अनामिका सारस्वत, प्रो नीलोफर खामोशी, डॉ रोहित चावरे, प्रो रविराज विश्वकर्मा, प्रो वंदना नामदेव,  विवेकानंद उपाध्याय आदि प्राध्यापकों ने हर्ष व्यक्त किया।
            संभागीय प्रतियोगिता में इन्होंने की जीत हासिल
       एकल पाश्चात्य गायन में श्री अरिहंत महाविद्यालय की छात्रा राधिका व्यास एवं  रंगोली में  चंचल सोनी तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता में कैलाश नाथ काटजू विधि महाविद्यालय रतलाम की छात्रा रिदम वोहरा ने पहला स्थान प्राप्त किया। 
         मूर्तिशिल्प प्रतियोगिता में  अरिहंत कॉलेज की चंचल सोनी,  शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के  हर्षद, एकल गायन सुगम  में शासकीय कन्या महाविद्यालय की दिया परसाई, एकल गायन शास्त्रीय में वाणिज्य महाविद्यालय की परिधि व्यास  और  भारतीय समूह गान में शासकीय कन्या महाविद्यालय की  दिया, नन्दिनी, महिमा, काजल, रिद्धिमा और ज्योति तथा पाश्चात्य समूह गान में श्री अरिहंत महाविद्यालय की राधिका, रुद्रास, काजल, सक्षम और तनीषा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
         वाद विवाद प्रतियोगिता के पक्ष में कैलाश नाथ काटजू विधि महाविद्यालय के  प्रियांशु , एकल नृत्य में शासकीय कन्या महाविद्यालय की रिमझिम जोनवेल,  स्वांग प्रतियोगिता में शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के महेश चौहान तथा  समूह नृत्य प्रतियोगिता में शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम की छात्रा संचिता, चंचल, नन्दिनी, सुमन, खुशबू,  प्रियंका, योगिता और दीपिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।