सूफी संत हज़रत ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में उर्स 17 दिसंबर से, बांद्रा टर्मिनस से अजमेर तक चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन
- 21 दिसंबर को खोला जाएगा जन्नती दरवाजा, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा नसीराबाद सहित अनेक रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी स्पेशल ट्रेन
✍सर्च इंडिया न्यूज डेस्क, रतलाम।
राजस्थान के अजमेर में स्थित हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में सालाना उर्स 17 दिसंबर से शुरू होगा। यह 814वां उर्स है, उर्स में देश-विदेश से बड़ी संख्या में ज़ायरीनों (श्रद्धालुओं) के पहुंचने की उम्मीद है। उर्स के आयोजन की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार 17 दिसंबर को दरगाह शरीफ परिसर में परंपरागत झंडा चढ़ाने की रस्म के साथ ही उर्स का औपचारिक आगाज़ होगा। इसके बाद 30 दिसंबर 2025 तक विभिन्न रस्में जैसे महफ़िल-ए-समाअ, चादर पेशी, लंगर, किस्मत की दुआएं आदि के आयोजन होंगे। 21 दिसंबर को चांद रात की रस्म के दौरान जन्नती दरवाज़ा खोला जाएगा, जो छह दिन तक खुला रहेगा।
जानकारी के अनुसार अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज़ के उर्स में आने वाले ज़ायरीन 11 दिन दरगाह की जियारत दिनभर कर सकेंगे। यह व्यवस्था 17 दिसंबर से शुरू हो रही है। गरीब नवाज की मजार की खिदमत के लिए आस्ताना शरीफ शाम को बंद किया जाएगा। अंजुमन सैयद जादगान के उपाध्यक्ष सैयद कलीमुद्दीन चिश्ती के अनुसार उर्स की शुरुआत 17 दिसंबर की सुबह आस्ताना शरीफ खोलने के साथ शुरू होगी। दरगाह शरीफ के साकिब अंसारी के अनुसार इस बार उर्स की तमाम रस्में 17 से 30 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। उर्स के दौरान दरगाह शरीफ परिसर में महफिल-ए, समां, किस्मत की दुआएं, चादर पेशी व लंगर जैसी परंपराएं पूरी श्रद्धा के साथ निभाई जाती है। 21 दिसंबर को रजब का चांद नजर नहीं आता है, तो जन्नती दरवाज़े को बंद रखा जाएगा और अगले दिन 22 दिसंबर को खोला जाएगा। यह पल हजारों लोगों के लिए बेहद खास होता है, जो इसे देखने और उसमें प्रवेश करने के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं. उर्स के दौरान दरगाह का माहौल पूरी तरह से आध्यात्मिक और भक्तिपूर्ण हो जाता है।
वापी, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़,
भीलवाड़ा सहित कई स्टेशनों पर रुकेगी स्पेशल ट्रेन
अजमेर में 17 दिसंबर 2025 से शुरू हो रहे सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज के 814वां सलाना उर्स (उर्स मेला-2025) में शामिल होने जाने वाले जायरीनों की सहूलियत के लिए तथा ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए रेलवे द्वारा बान्द्रा टर्मिनस से अजमेर के मध्य स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। उर्स के दौरान ट्रेन संख्या 09027/09028 बान्द्रा टर्मिनस–अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल चलाई जाएगी। स्पेशल किराये पर चलाई जाने वाली यह ट्रेन दोनों दिशाओं में दो-दो फेरे चलेगी तथा दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, दहानू रोड, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर एवं नसीराबाद रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।
रतलाम रेल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि ट्रेन संख्या 09027 बान्द्रा टर्मिनस अजमेर स्पेशल ट्रेन 22 दिसम्बर 2025 सोमवार एवं 25 दिसम्बर 2025 गुरुवार को बान्द्रा टर्मिनस से दोपहर 12.15 बजे चलेगी तथा अगले दिन सुबह 07.20 बजे अजमेर पहुंचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के रतलाम स्टेशन पर 22 व 23 दिसंबर की रात 23.30/23.40 बजे, मंदसौर में रात 01.20/01.22, नीमच में रात 02.29/02.31 एवं चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर रात 03.20/03.30 बजे आगमन/प्रस्थान होगा। इसी प्रकार, वापसी में ट्रेन संख्या 09028 अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 23 दिसम्बर 2025, मंगलवार तथा 26 दिसम्बर 2025, शुक्रवार को अजमेर से सुबह 10.25 बजे चलकर अगले दिन सुबह 04.20 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इस ट्रेन का 23 व 26 दिसंबर ( मंगलवार व शुक्रवार) को रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर दोपहर 14.00/14.05 बजे, नीमच में दोपहर 14.49/14.51 बजे, मंदसौर में दोपहर 15.29/15.31 बजे एवं रतलाम स्टेशन पर शाम 17.30/17.40 बजे आगमन/प्रस्थान होगा।
14 दिसंबर से होगी टिकटों की बुकिंग
यह ट्रेन सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी कोच के साथ चलेगी। ट्रेन संख्या 09027 बान्द्रा टर्मिनस अजमेर स्पेशल ट्रेन के लिए टिकटों की बुकिंग 14 दिसम्बर 2025 से यात्री आरक्षण केन्द्रों एवं आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से शुरू होगी। यात्रीगण ट्रेन संचालन से संबंधित नवीनतम जानकारी के लिए भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं। इसके अलावा यात्री रेल मदद ऐप अथवा 139 रेल मदद नंबर का उपयोग भी कर सकते हैं।