तस्करी करते मंदसौर जिले के दो युवक गिरफ्तार, 25 किलो डोडाचूरा जब्त

- मंदसौर जिले की ही श्यामलाल नामक व्यक्ति से डोडाचूरा लाना बताया, आरोपी श्यामलाल की पुलिस कर रही तलाश

तस्करी करते मंदसौर जिले के दो युवक गिरफ्तार, 25 किलो डोडाचूरा जब्त
------------------------------------------------------------------

सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
रिंगनोद पुलिस ने महू-नीमच हाईवे  स्थित ग्राम माननखेड़ा के बस स्टैंड क्षेत्र में घेराबंदी कर डोडाचूरा की तस्करी करते मंदसौर जिले के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 25 किलो डोडाचूरा जब्त किया गया है। जब्त डोडाचूरा की कीमत 3 लाख 25 हजार रुपए बताई गई है।
     पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक माननखेड़ा बस स्टैंड की तरफ डोडाचूरा लेकर आएंगे तथा कहीं जाएगे।  सूचना पर  एसपी अमित कुमार के निर्देशन तथा एएसपी (रतलाम ग्रामीण)  विवेक कुमार लाल व एसडीओपी जावरा संदीप मालवीय के मागर्दशन और रिंगनोद थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद के नेतृत्व में माननखेडा चौकी के दल ने माननखेड़ा बस स्टैंड क्षेत्र में घेरबन्दी की । कुछ देर बाद आरोपी 30 वर्षीय ईश्वरलाल सूर्यवंशी पिता हरिराम सुर्यवंशी  निवासी ग्राम मजेसरी थाना भावगढ जिला मन्दसौर और 21 वर्षीय नागेश्वर कुमावत पिता मांगीलाल कुमावत निवासी ग्राम बेहपुर थाना भावगढ जिला मन्दसौर डोडाचूरा के थैले लेकर ग्राम माननखेड़ा के बस  स्टैंड की तरफ पैदल आते दिखे।  घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा तथा उनके थैलों की तलाशी लेने पर उनमें 25 किलो डोडाचूरा पाया गया। डोडाचूरा जब्त कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15, 29 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।  पूछताछ में आरोपियों ने डोडाचूरा आरोपी श्यामलाल पिता बद्रीलाल सरगरा निवासी ग्राम आकोदडा थाना भावगढ़ जिला मंदसौर से लाना बताया। श्यामलाल की तलाश की जा रही है। दल में एसआई राजेश मालवीय, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक  हर्षवर्धन सिंह, आराधक घनश्याम कुमावत, संतोष कुमार आदि शमिल थें।