ट्रैक्टर चुराकर भाग रहे बदमाशों ने किए फायर, ट्रैक्टर पलटने से एक घायल, पुलिस ने हिरासत में लेकर अस्पताल में कराया भर्ती, देखे वीडियो...

-एक आरोपी ट्रैक्टर में फंसने से हुआ घायल, ग्रामीणों ने कहा उसके दो साथी फायरिंग कर भाग गए, पुलिस कर रही जांच

 सर्च इंडिया न्यूजरतलाम ।

रतलाम। जिले के आलोट थाना क्षेत्र के ग्राम अरवलिया सोलंकी में आधी रात में एक किसान के घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर बदमाश चोरी कर ले जा रहे थे। तभी किसान ने चचेरे भाई ने बदमाशों  को ट्रैक्टर ले जाते हुए देख लिया तथा भाई व व अन्य ग्रामीणों को सूचना दी। उन्होंने तथा ग्रामीमों ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाश ट्रैक्टर लेकर ग्राम आनंदगढ़ की तरफ भागने लगे। बदमाशों को रोकने के लिए आनंदगढ़ में सड़क पर खड़े किए गए ट्रैक्टर से चुराकर ले जाया जा रहा ट्रैक्टर टकराकर पलट गया। इससे उसके नीचे एक आरोपी फंसकर घायल हो गया तथा उसके अन्य साथी भाग निकले। ग्रामीणों ने घायल आरोपी को निकाला और पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर आलोट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। ग्रामीणों का आरोप है कि बदमाशों ने फायरिंग की, वहीं पुलिस ने फायरिंग की बात से इंकार किया है।

    ग्रामीणों के अनुसार चार-पांच बदमाश रविवार रात करीब एक बजे ग्राम अरवलिया सोलंकी में किसान पूरसिंह सोलंकी पिता बालूसिंह सोलंकी के घर के बाहर पहुंचे। बदमाशों ने पूरसिंह सोलंकी का दरवाजा बाहर से बंद किया और उनके घर के सामने खड़ा ट्रैक्टर चुराकर धक्का देते हुए कुछ दूर तक ले गए। वहां ले जाने बाद बदमाशों ने जैसे-तैसे ट्रैक्टर स्टार्ट किया और उस पर सवार होकर आनंदगढ़ की तरफ जाने लगे। तभी बाथरूम के लिए अपने घर से बाहर निकले पूरसिंह के चचेरा भाई प्रतापसिंह ने ट्रैक्टर ले जाते बदमाशों को देख लिया तथा फोन कर पूरसिंह सोलंकी को सूचना दी। पूरसिंह बाहर निकलने के लिए दरवाजा खोलने लगे तो पता चला कि दरवाजा बाहर से बंद किया हुआ है। उन्होंने अपने चचेरे भाई प्रतापसिंह व भाई महेंद्रसिंह को जानकारी दी। प्रतापसिंह ने जाकर दरवाजा खोला। इसी बीच परिवार को अन्य लोगों व ग्रामीमों को भी सूचना देकर जगाया गया। इसके बाद पूरसिंह, उनके भाई व ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा किया तथा आनंदगढ़ में दाणूसिंह को फोन कर बदमाशों के उधर भागने की जानकारी दी। दाणूसिंह ने बदमाशों को रोकने के लिए अपना ट्रैक्टर रास्ते में खड़ा कर दिया। बदमाश दाणूसिंह के ट्रैक्टर को टक्कर मारकर भागने का प्रयास करने लगे तो वे जिस ट्रैक्टर से भाग रहे थे वह पलट गया और उसके नीचे एक बदमाश दबकर घायल हो गया। शेष आरोपी दो फायर कर भाग निकले। ग्रामीणों ने घायल बदमाश को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला औफर पूछताछ की तो उसने नाम ईश्वर सिंह पिता गंगाराम सिंह निवासी ग्राम लाखाखेड़ी उमट थाना गंगधार जिला झालावाड़ (राजस्थान) बताया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा तथा घायल ईश्वर सिंह को हिरासत में लेकर आलोट पहुंचा तथा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। उससे उसके साथियों के बारे में पुलिस ने जानकारी ली। उधर, रविवार सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण आलोट थाने पहुंचे तथा भागे आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की मांग की।
                दो मोबाइल फोन छोड़कर भागे आरोपी
                     घायल के पास मिला देशी कट्टा
      ग्रामीणों ने बताया कि भागे आरोपियों के दो मोबाइल फोन घटना स्थल पर गिरे मिले है। उन्होंन फोन पुलिस को सौंप दिए। पूरसिंह ने बताया कि घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने दो फायर किए थे। वहीं पुलिस ने हिरासत में लिए गए आरोपी ईश्वरसिंह के पास से एक देशी कट्टा जब्त किया है। मीडियाकर्मियों द्वारा जानाकरी लेने पर आलोट थाने के एसआई प्रमोद राठौर ने बताया कि पूरसिंह की रिपोर्ट पर आरोपी ईश्वर सिंह व उसके साथियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 303 (2) ‍व आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत प्रकरण दर्ज कर भागे आरोपियों की तलाश की जा रही है। फायरिंग की बात सामने नहीं आई है। जांच की जा रही है।