सोने-चांदी के भाव में उछाल, सोना 1 लाख 40 हजार तो चांदी 2 लाख 15 हजार पर पहुंची

- दस दिन में सोना करीब 10 हजार रुपए तोला और चांदी 22 हजार रुपए किलो हुई मंहंगी

सोने-चांदी के भाव में उछाल, सोना 1 लाख 40 हजार तो चांदी 2 लाख 15 हजार पर पहुंची
--------------------------------------------------------------------

सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम। 
सोना और चांदी के भाव में लगातार तेजी का दौर बना हुआ है। हर दिन भाव में तेजी आ रही है और लगातार भाव बढ़ने के चलते दोनों मूल्यवान धातुओं की कीमते आसमान छूने लगी है । बुधवार को भी दोनों धातुओं के दामों में तेजी का रूख बन रहा और सोना करीब 2 हजार रुपए  तथा चांदी 3 हजार रुपए किलो महंगी हो गई। बुधवार को दोपहर में रतलाम के सराफा बाजार में सोने के दाम 1 लाख 40 हजार रुपए तोला (आरटीजीएस) और चांदी के भाव 2 लाख 15 हजार रुपए प्रति किलो (आरटीजीएस) तक पहुंच गए। 
            पिछले लंबे समय से सोना व चांदी के दामों में तेजी बनी हुई है। 22 दिसम्बर 2025 को रतलाम के सराफा बाजार में चांदी चौरसा के भाव 2 लाख 12 हजार रुपए व चांदी टंच 2 लाख 12 हजार 100 रुपए किलो तथा सोना स्टैंडर्ड  के भाव 1 लाख 38 हजार से 1 लाख 37 हजार 950 रुपए तोला (आरटीजीएस भाव) थे। वहीं 23 दिसम्बर 2025 को भाव बढ़कर चांदी चौरसा के  2 लाख 15 हजार रुपए और चांदी  टंच के भाव 2 लाख 15 हजार 100 रुपए किलो हो गए। वहीं सोना स्टैंडर्ड के भाव 1 लाख 40 हजार रुपए तक पहुंच गए।
      व्यापारियों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रही उथल-पुथल के चलते सोना व चांदी के भाव में तेजी का रुख बना हुआ है और दोनों धातुओं के भाव ने पिछले सभी रिकार्ड तोड़ दिए है। पहली बार प्रति किलो चांदी के दाम 2 लाख रुपए से अधिक और सोने के भाव प्रति तोला 1 लाख 40 हजार रुपए तक पहुंच गए है। इसी प्रकार तेजी का रुख बना रहा तो अगले कुछ दिनों में चांदी ढाई लाख रुपए किलो तथा सोना के दाम डेढ़ लाख रुपए प्रति तोला तक पहुंच सकते है। पिछले दस दिनों में चांदी के भाव मे करीब 22 हजार रुपए किलो तो सोना में करीब 10 हजार रुपए तोला की तेजी आई है। दस दिन पहले चांदी के भाव 1 लाख 93 हजार रुपए किलो था सोने के भाव 1 लाख 32 हजार 100 रुपए तोला थे।