कैबिनेट मंत्री ने दिलाई रेडक्रॉस सोसायटी के संचालक मंडल को शपथ, कहा बड़ी सोच के साथ काम करें

नवनिर्वाचित चेयरमैन प्रीतेश गादिया ने कहा कि सेवा का पर्याय है रेडक्रॉस

कैबिनेट मंत्री ने दिलाई रेडक्रॉस सोसायटी के संचालक मंडल को शपथ,  कहा बड़ी सोच के साथ काम करें
----------------------------------------------------------

सर्च इंडिया न्यूज,  रतलाम।
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की जिला ईकाई के नवीन संचालक मंडल का शपथ ग्रहण समारोह कलेक्टोरेट सभागृह में प्रदेश के लघु एवं सुक्ष्म उद्योग मंत्री चैतन्य कश्यप के मुख्य आतिथ्य, पूर्व गृहमंत्री  हिम्मत कोठारी के विशेष आतिथ्य व कलेक्टर राजेश बाथम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। समारोह को सम्बोधित करते हुए मंत्री काश्यप ने कहा कि रेडक्रास के लिए पूर्व चेयरमैन स्व.महेंद्र गादिया द्वारा जो कार्य किए गए, वह अनुकरणीय है। रतलाम में रेडक्रॉस की पहचान बनाने का जिम्मा उन्हीं के जैसे सामाजिक कार्यकर्ता कर सकते  है। साथ ही उनके पुराने कार्यों के साथ-साथ नवीन चेयरमैन व संचालक मंडल  पुराने अनुभव के साथ नई सोच व नई ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे ऐसा हमें विश्वास है। रेडक्रॉस विश्व की वह महान संगठन है जो चिकित्सा क्षेत्र के अतिरिक्त  पीड़ित मानवता के कार्य संचालित करता है इसका क्षेत्र काफी व्यापक है ‌‌,हमें बड़ी सोच के साथ व्यापक रुप में कार्य करना होगा। 
        प्रारम्भ में अतिथियों ने मां सरस्वती एवं रेडक्रॉस सोसाइटी के जनक हेनरी डयूनॉट के चित्र पर माल्यार्पण किया। सचिव व एडीएम शालिनी श्रीवास्तव ने रेडक्रॉस के बारे में जानकारी देकर नवीन संचालक मंडल का परिचय कराया। कलेक्टर तथा रेडक्रॉस के अध्यक्ष राजेश बाथम ने  रेडक्रॉस की  योजनाओं के बारे में जानकारी दी। रेडक्रास के नवनिर्वाचित चेयरमैन प्रीतेश गादिया ने स्वागत उद्बोधन  देते हुए कहा कि रेडक्रॉस सेवा का पर्याय है। पूर्व के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए नवीन कार्यों के साथ कई सामाजिक संगठन एवं सामाजिकजनों को जोड़कर नेत्रदान, देहदान, रक्तदान चिकित्सा  शिविरों व योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभांवित कर सेवा के कार्यों से जोड़ा जाएगा। पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी ने कहा कि यह संस्था किसी परिचय की मोहताज नहीं  है, जनसेवा के माध्यम से यह रतलाम में अपनी अलग ही पहचान बनाए हुए हैं, हमें विश्वास है कि नवीन संचालक मंडल इसे और ऊंचाइयों पर ले जाएगा। समारोह कैबिनेट मंत्री काश्यप ने रेडक्रास सोसायटी रतलाम जिला शाखा के सभापति (चेयरमैन) प्रीतेश गादिया,  उप सभापति (उपाध्यक्ष) सुशील मूणत, कोषाध्यक्ष संजय लूणिया, संचालक मंडल के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार शरद जोशी, सुलोचना शर्मा ,राजेश रांका, हेमंत मुणत, अशोक जैन  लाला, एडवोकेट सुनील पारिख व दिनेश बरमेचा को  शपथ दिलाई  तथा  सभी  को प्रमाण पत्र भेंट किए ।  संचालन आशीष दशोत्तर ने किया। आभार मनोनीत सचिव मानस पुरोहित ने माना। इस अवसर पर  पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, भाजपा नेता मनोहर पोरवाल, जयवंत कोठारी,  प्रहलाद राठौड़, प्रेमलता दवे, अशोक तांतेड़, कांतिलाल छाजेड़, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर आशीष उपाध्याय, रोटरी क्लब, लायंस क्लब सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।