पति ने आपसी विवाद में ब्लेड से पत्नी की नाक काटी, बाद में स्वयं घायल पत्नी को बाइक से अस्पताल भी ले गया

राणापुर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज

पति ने आपसी विवाद में ब्लेड से पत्नी की नाक काटी, बाद में स्वयं घायल पत्नी को बाइक से अस्पताल भी ले गया
------------------------------------------------------------------

सर्च इंडिया न्यूज डेस्क रतलाम।
पति-पत्नी के बीच किसी न किसी बात को लेकर छोटे-मोटे विवाद होते रहते है। कई पत्नी-पत्नी के बीच कई बार विवाद थोड़ी-बहुत तकरार के बाद खत्म होते है तो कई बार विवाद बढ़ जाते है और मारपीट तक की स्थिति बन जाती है, लेकिन मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में पति-पत्नी के बीच विवाद ने उस समय सारी हदें पार कर दी जब गुस्से में पति ने ब्लेड से पत्नी की नाक काट दी। पत्नी का नाक का एक हिस्सा टूटकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद भी पति का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने लकड़ी से भी पत्नी से मारपीट की। बाद में घायल पत्नी को वही अस्पताल लेकर पहुंचा।
       जानकारी के अनुसार घटना झाबुआ जिले के राणापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पाड़लवा क्षेत्र की है। घायल 23 वर्षीय गीता बिलवाल पति राकेश बिलवाल निवासी ग्राम गोबरा फलिया ग्राम पाड़लवा को झाबुआ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर राणापुर थाने के एसआई भेरूसिंह सोलंकी ने वहां पहुंचकर घायल पीड़िता गीता के बयान लिए। गीता ने पुलिस को बताया कि वह चार माह पहले पति राकेश व छह वर्षीय पुत्र के साथ मजदूरी करने गुजरात के संतरामपुरा गई थी। वहां पति व पुत्र के साथ रहकर एक फैक्ट्री में मजदूरी कर रही थी। आरोपी पति राकेश बिलवाल आए दिन विवाद करता रहता था। उसने पति से कहा कि तूम बेवजह विवाद करते हो, हम वापस घर चलते और अलग-अलग हो जाते है। इस पर 4 नवंबर 2025 की सुबह करीब नौ बजे पति उसे व पुत्र को बाइक पर बैठाकर संतरामपुरा से घर के लिए लेकर रवाना हुआ। शाम करीब चार बजे हम घर पहुंचे। इसके बाद घर के सामने आंगन में पति गाली-गलौच करने लगा। मना करने पर राकेश ने उसके पर्स में से ब्लेड (रेजर) निकाली और उसे मारी, इससे उसकी नाक कटकर नीचे गिर गई। इसके बाद पति ने ब्लेड से उसके दाहिने हाथ एक अंगूली पर भी चोट पहुंचाई। इसी बीच राकेश ने पास में पड़ी लकड़ी उठाई और लकड़ी से भी मारपीट की। इससे उसे सिर, कमर व दोनों पैरों में भी चोट आई। मारपीट करने के बाद वह उसे बाइक पर बैठाकर राणापुर के सरकारी अस्पताल ले गया। प्रारंभिक इलाज के बाद उसे झाबुआ जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार आरोपी पति राकेश बिलवाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।