कार में हथियार लेकर जा रहा युवक गिरफ्तार, पिस्टल व कारतूस जब्त
पुलिस आरोपी से कर रही पूछताछ, संबंधितों पर भी कसा जाएगा शिकंजा
✍ सर्च इंडिया न्यूज,रतलाम।
औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने विरियाखेड़ी-टेंचिंग ग्राउण्ड मार्ग से एक कार चालक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है । उसके पास से एक पिस्टल व एक कारतूस जब्त किया गया है। वह पिस्टल कहां से और क्यों लेकर आया , इस सम्बंध में उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार एसपी अमित कुमार के निर्देशन, एएसपी राकेश खाखा व सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में शहर में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने व अवैध हथियार लेकर घुमने वालों को पकड़ने के लिए औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी सत्येंद्र रघुवंशी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम को सूचना मिली थी कि मोहन नगर का एक व्यक्ति कहीं से अवैध हथियार लेकर कार (एमपी-43/सीए-4810) से अपने घर आने वाला है। सूचना पर पुलिस टीम ने विरियाखेड़ी-टेंचिंग ग्राउण्ड रोड एक स्थान पर चेकिंग प्रारम्भ की। कुछ देर बाद आरोपी 42 वर्षीय यशवंत कुमार शर्मा उर्फ मुकेश पिता राधेश्याम शर्मा निवासी मोहन नगर उक्त कार से आया। पास आने पर कार रुकवा कर यशवंत कुमार शर्मा को बाहर निकाल कर उसकी तलाशी ली गई। तलासी लेने पर उसके पास पिस्टल व जिंदा कारतूस पाया गया। उसके कब्जे से कार, पिस्टल व कारतूस जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। टीम में एसआई ध्यानसिंह सोलंकी, प्रधान आरक्षक तपेश गोसाई, आरक्षक जोय बारिया, दुर्गालाल गुजराती, राणाप्रताप मईड़ा शामिल थे। आरोपी यशवंत कुमार शर्मा को गुरुवार दोपहर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उसे 10 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए हैं। एएसपी ( शहर) राकेश खाखा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी यशवंत को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह भी देखेगे कि उसके लिंक कहां-कहां पर है, जिन लोगों से भी उसकी लिंक पाई जाएंगी, उन पर भी शिकंजा कसा जाएगा।