पुलिस ने ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, 10 किलो 930 ग्राम एमडीएमए, बंदूक, कारतूस आदि जब्त, 16 गिरफ्तार
- विधानसभा चुनाव लड़ चुके आरोपी दिलावर खान के मकान पर चलाई जा रही थी फैक्ट्री, चंदन की लकड़ियां व राष्ट्रीय पक्षी मोर भी मिले
✍ सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
रतलाम पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले के कालूखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम चिकलाना में स्थित आरोपी दिलावर खान के घर आधी रात दबिश देकर एमडीएमए ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री का पदार्फाश किया। पुलिस ने वहां से 10 किलो एमडी (एमडीएमए ड्रग्स), 12 बोरकी दो बंदूक, 91 कारतूस, एमडीएमए बनाने की सामग्री, दो राष्ट्रीय पक्ष मोर,चंदन की लकड़ियां, दो वाहन आदि जब्त किए है। मौके से आरोपी दिलावर खान, उसके दामाद याकूब खान सहित 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार एसपी अमित कुमार के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम चिकलाना में आरोपी दिलावर खान के घर एमडीएमए ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है। सूचना पर एएसपी (रतलाम शहर) राकेश खाखा एवं एएसपी (रतलाम ग्रामीण) विवेक कुमार लाल के मार्गदर्शन में जावरा एसडीओपी संदीप मालवीय, जावरा सीएसपी युवराज सिंह चौहान, रतलाम सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने ने गुरुवार रात करीब ढ़ाई बजे ग्राम चिकलाना पहुंचकर दिलावर खान के घर पर घेराबंदी कर दबिश दी। दबिश की दौरान घर और वहां खड़े दो चारपहिया वाहनों की तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर वहां 10 किलो 900 ग्राम एमडीएमए, बंदूक, कारतूस. ड्रग्स बनाने की सामग्री, चंदन की लकड़िया आदि सामग्री मिली। वहीं दो वाहनों में भी एमडीएमए रखी हुई थी। उक्त वाहनों से ड्रग्स सप्लाई किया जाना था। पुलिस ने उक्त दोनों वाहनों को भी जब्त किया है।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से आरोपी दिलावर खान पिता फिरदोस खान लाला, इमरान पिता इस्माइल खान, अजहर पिता दिलावर खान, अयाज पिता दिलावर खान, रईस पिता रहीम गुल, फरीदा पति दिलावर खान, फिजा पति अजहर खान, शायना पति दिलावर खान व मुमताज पति इस्माइल खान पठान सभी निवासी ग्राम चिकलाना, याकूब पिता फकीरगुल खान व उसकी पत्नी बखमीना बी और शाहबाज पिता मीर बादशाह तीनों निवासी ग्राम देवल्दी जिला प्रतापगढ़ (राजस्थान), शोएब पिता अलीम खान निवासी भीलवाड़ा (राजस्थान), विनोद पिता बाबूनाथ व विक्रम पिता बाबूनाथ दोनों निवासी ग्राम बरखेड़ी (रतलाम) तथा एक नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया है।
राष्ट्रीय पक्षी मयूर का रेस्क्यू
दोपहर तक चली कार्रवाई
घर में राष्ट्रीय पक्षी मयूर (मोर) को अवैध रूप से पालतू बनाकर रखा गया था। वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस के सहयोग से वन विभाग की टीम द्वारा दो मयूर का रेस्क्यू किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में पांच महिलाएं व एक नाबालिग लड़का भी शामिल है। पुलिस की कार्रवाई शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे तक चली। जब्त सामग्री के साथ आरोपियों को घर से निकालकर पुलिस वाहन से कालूखेड़ी थाने ले जाया गया। आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 22, 25 तथा आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में बिलपांक थाना प्रभारी अय्यूब खान, औदियोगिक क्षेत्र थाना प्रभारी सत्येंद्र रघुवंशी, नामली थाना प्रभारी गायत्री सोनी, ढोढर चौकी प्रभारी रघुवीर जोशी, एसआई राजेश मालवीय, प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा, नारायण जादौन, राहुल जाट, दिलीप रावत, आरक्षक मयंक व्यास, ललित जगावत, राधेश्याम, धीरज, रवि चंदेल, हर्षदीप गोल्डी आदि शामिल थे।
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
एसपी अमित कुमार आईपीएस मिट में भाग लेने भोपाल गए हुए है। वे दबिश की कार्रवाई का वहीं से अपडेट लेते रहे और अधिकारियों को निर्देशित करते रहे। एसपी अमित कुमार ने शुक्रवार शाम 6.45 भोपाल से आनलाइन प्रेसवार्ता लेकर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि मुख्य आरोपी याकूब एमडीएमए ड्रग्स बनाकर अपने साथियों के माध्यम से सप्लाई कर रहा है तथा ग्राम चिकलाना में एमडीएमए ड्रग्स बनाई जी रही है। याकूब की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी तथा रात में दिलावर खान के घर दबिश देकर ड्रग्स पकड़ने की बड़ी कार्रवाई की गई। याकूब पहले भी पकड़ा जा चुका है तथा राजस्थान की प्रतापगढ़ पुलिस ने उसकी दो होटल सीज की थी। मामले में कुछ और आरोपी इस गिरोह से जुड़े हुए है, जिनकी तलाश की जा रही है।
आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) से कोई लेना-देना नही
आरोपी दिलावर खान वर्ष 2023 विधानसभा चुनाव में आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर जावरा विधानसभा सीट से विधानसभ चुनाव लड़ चुका है। वह यह चुनाव हार गया था। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष इंजी. सत्येन्द्र विद्रोही ने एक पत्र जारी कर बताया कि दिलावर खान का पार्टी से कोई लेना-देना नही है। रतलाम जिले के मीडिया बंधुओं को सूचित किया जाता है, दिलावर खान के यहां हुई कार्रवाई में आजाद समाज पार्टी (कां) का नाम न जोड़ा जाए क्योंकि 2023 विधानसभा चुनाव के बाद से दिलावर खान की निष्क्रियता के कारण उनका आज दिनांक तक पार्टी से कोई लेना-देना नहीं रहा है, न हीं 2023 से आज तक दिलावर खान को पार्टी की कोई जिम्मेदारी दी गई है।