साइबर हेल्पलाइन के नाम पर की जा रही ठगी, पुलिस ने की एडवाइजरी जारी
-साइबर फ्रॉडस्टर सरकारी साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 के नाम का दुरुपयोग कर आम नागरिकों से कर रहे धोखाधड़ी
✍ सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
साइबर ठगों द्वारा लोगों को ठगने क लिए नए-नए तरीक अपनाए जा रह है। अब साइबर ठग आम लोगों को ठगने के लिए सरकारी साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 के नाम का भी दुरुपयोग कर रहे है। साइबर ठगी के नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत रतलाम एसपी अमित कुमार के निर्देशन व एएसपी (शहर) राकेश खाखा के मार्गदर्शन में साइबर क्राइम सेल रतलाम टीम द्वारा आम लोगो को सायबर ठगी ने नए-नए तरीकों के प्रति आम लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से सायबर फ्रॉड के तरीके और उनसे बचने के उपाय के बारे में समय समय पर एडवाइजरी जारी की जा रही है। इसके तहत साइबर क्राइम सेल रतलाम टीम द्वारा सरकारी साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर से की जा रही धोखाधड़ी से बचने के संबंध में एडवाइजारी जारी की है।
पुलिस के अनुसार आजकल सायबर फ्रॉडस्टर द्वारा साइबर हेल्पलाइन के नाम पर आम लोगों को ठगने का मामला सामने आया है। साइबर क्राइम सेल को जानकारी प्राप्त हो रही है कि सायबर फ्रॉडस्टर सरकारी सायबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 के नाम का दुरुपयोग कर आम नागरिकों से धोखाधड़ी कर रहे हैं। ठग स्वयं को पुलिस/सायबर क्राइम अधिकारी बताकर लोगों को डराने-धमकाने एवं झांसे में लेकर आर्थिक नुकसान पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। एडवाइजरी का पालन कर धोखाधड़ी का शिकार होने से बचा सा सकता है। पुलिस ने नागरिकों से साइबर क्राइम हेल्पलाइन के नाम से हो रही ठगी से सतर्क रहने की अपील की है।
साइबर हेल्पलाइन के नाम पर हो
रही धोखाधड़ी के प्रमुख तरीके
0 फर्जी कॉल / व्हाट्सएप कॉल- ठग नागरिकों को कॉल कर स्वयं को 1930 सायबर क्राइम हेल्पलाइन का अधिकारी बताकर कहते हैं कि आपके खाते से संदिग्ध लेन-देन हुआ है। आपकी शिकायत 1930 पर दर्ज है। आपका बैंक खाता फ्रीज होने वाला है। इसके बाद वे गोपनीय जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करते हैं।
फर्जी SMS / व्हाट्सएप लिंक भेजकर नागरिकों को संदेश भेजे जाते हैं कि आपकी 1930 पर शिकायत लंबित है, तुरंत लिंक खोलें, लिंक खोलते ही मोबाइल हैक हो सकता है या बैंक/UPI जानकारी चोरी हो जाती है।
KYC अपडेट के नाम पर ठगी
साइबर अपराधियों द्वारा कॉल पर कहा जाता है कि 1930 सायबर सेल के निर्देश पर आपकी KYC अपडेट करनी है” और फिर OTP, UPI पिन, ATM कार्ड का विवरण मांगा जाता है।
रिमोट एक्सेस ऐप डाउनलोड करवाना
AnyDesk, TeamViewer, Quick Support जैसे ऐप डाउनलोड करवाकर मोबाइल का पूरा नियंत्रण ले लिया जाता है और खाते से राशि निकाल ली जाती है।
फर्जी शिकायत निपटारे / रिफंड का झांसा
शिकायत बंद करने या रिफंड दिलाने के नाम पर प्रोसेसिंग फीस या OTP मांगा जाता है। एक फर्जी लेटर pdf बनाकर भेजा जाता है जिसमें अमाउंट रिफंड या कंप्लेंट चार्ज के नाम पर पैसे मांगे जाते है।
महत्वपूर्ण तथ्य
 सायबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 कभी भी कॉल करके OTP, UPI पिन, ATM विवरण या रिमोट ऐप इंस्टॉल करने के लिए नहीं कहती।
 1930 केवल शिकायत दर्ज करने हेतु है।
सायबर क्राइम सेल रतलाम की अपील
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
किसी भी अनजान कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें
 OTP, UPI पिन, CVV, ATM विवरण किसी को न बताएं
 किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें
 किसी के कहने पर कोई रिमोट ऐप इंस्टॉल न करें।