कई जिलों में शीतलहर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, शाजापुर, इंदौर, राजगढ़, शाजापुर सहित अनेक जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित
-रतलाम में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस, नर्सरी से आठवीं तक के स्कूलों में 5 व 6 जनवरी को अवकाश घोषित
✍ सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
मध्यप्रदेश के अनेक जिलों में शीतलहर और घने कोहरे ने लोगों को परेशान कर दिया। कड़ाके की सर्दी का हर तरफ असर देखने मे आ रहा है। दिन में भी बर्फीली हवा चलती रही। राजगढ़ में 5, दतिया में 5.1, पचमढ़ी में 6.4, शिवपुरी में 7, रतलाम में 7.4, श्योपुर और मंडला में 7.6 तथा खजुराहो में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भोपाल में 10.8, इंदौर में 11.8, उज्जैन में 11.4 और जबलपुर में 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। कड़ाके की सर्दी व शीतलहर को देखते हुए रतलाम, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, शाजापुर, राजगढ़ आदि जिलों में 5 व6 जनवरी 2026 को नर्सरी से 8वीं तक के स्कूलों का अवकाश घोषित किया गया है। वहीं इंदौर में 5 से 7 जनवरी तक व उज्जैन में 5 जनवरी का अवकाश घोषित किया गया है।
घने कोहरे और कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। रतलाम, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित कई जिलों में। कोहरे के चलते दृश्यता बेहद कम रही और यातायात प्रभावित हुआ। दिन के तापमान में भी गिरावट से ठिठुरन रही। रतलाम में भी सुबह के समय हालात इतने खराब रहे कि 30 मीटर आगे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। हाईवे और शहर की सड़कों पर वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर धीमी गति से चलना पड़ा।ग्वालियर, नर्मदापुरम, बालाघाट, दतिया, धार, गुना, रायसेन, राजगढ़, दमोह, जबलपुर, सागर, सतना, , छिंदवाड़ा सहित कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा। रतलाम में दिनभर शीतलहर चलती रही। शाम को ठिठुरन ज्यादा बढ़ गई और रात 9 बजे बाद कोहरा छाने लगा।
रतलाम में शीत ऋतु में तापमान में गिरावट को देखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ एवं सुरक्षा की दृष्टि से कलेक्टर मिशा सिंह के आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी अनीता सागर द्वारा जिले की समस्त शासकीय/अशासकीय/अनुदान प्राप्त/एमपीबीएसई/सीबीएसई/आईसीएसई एवं मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थाओं में 5 एवं 6 जनवरी को कक्षा नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया ।