अभिभाषक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने पदभार ग्रहण किया
कैबिनेट मंत्री चेतन्य कश्यप ने कहा कि अभिभाषक संघ के लिए सभी समुचित सहयोग करेंगे
✍ सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
जिला अभिभाषक संघ रतलाम की नवीन कार्यकारिणी का पदभार ग्रहण समारोह गुरुवार दोपहर अभिभाषक संघ के नवीन सभागृह में कैबिनेट मंत्री चेतन्य कश्यप के मुख्य आतिथ्य, सांसद अनिता नागरसिंह चौहान के विशिष्ट आतिथ्य, सीबीआई के महाधिवक्ता और भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मनोज द्विवेदी तथा भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
प्रारंभ में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीना आशापुरे ने अभिभाषक संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश शर्मा, अन्य पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई दी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में अभिभाषकों के हित में काम करने के अपने संकल्प को बताते हुए सभी अतिथियों से अभिभाषक संघ के हितार्थ सहयोग देने का अनुरोध किया । मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन्य कश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि अभिभाषक संघ के लिए सभी समुचित सहयोग वे करेंगे। उन्होंने अध्यक्ष राकेश शर्मा की ऐतिहासिक जीत पर बधाई देते हुए कहा कि यह उनके व्यवहार और संघर्ष का परिणाम है जो उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में सफल हुआ। विशिष्ट अतिथि सांसद अनीता नागर सिंह चौहान ने कहा कि आज वे एक सांसद के रुप में नहीं बल्कि एक अभिभाषक के रूप में इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुई है। उन्हें इस कार्यक्रम में उपस्थित होने पर गर्व महसूस हो रहा है। कार्यक्रम को सीबीआई के महाधिवक्ता मनोज द्विवेदी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में सुनील जैन ने उपाध्यक्ष, चेतन केलवा ने सचिव, वीरेंद्र रेन्द्र कुलकर्णी ने सहसचिव, राजेन्द्र सिंह पंवार ने कोषाध्यक्ष, सुनीता वासनवाल ने पुस्तकालय सचिव का पदभार ग्रहण किया। साथ ही अनिल वर्मा, सोमेश वर्मा, सतीश वर्मा, यश केथवास, आनन्द बैरागी, दिव्या शर्मा, रिया जैन ,वर्षा जोशी, कमलेश भंडारी ने कार्यकारिणी सदस्य का पदभार ग्रहण किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सचिव लोकेन्द्रसिंह गेहलोत एवं चेतन केलवा ने किया। आभार पूर्व अध्यक्ष राजीव ऊबी ने माना। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभाषकगण उपस्थित थे।