ईद मिलादुन्नबी को लेकर उत्साह, सुबह आठ बजे जुलूस निकाला जाएगा, पुलिस ने जारी किया यातायात व्यवस्था एवं रूट डायवर्शन प्लान
जगह-जगह लगाए गए स्वागत मंच
✍सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
शहर में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी के रूप में 5 सितंबर 2025 को उत्साह से मनाया जाएगा। ईद मिलादुन्नबी को लेकर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में विशेष विद्युत सज्जा की गई है। हर साल की तरह इस साल भी ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सीरत कमेटी के तत्वाधान में 5 सितंबर को सुबह आठ बजे कुरैशी मंडी आबकारी चौराहा से जुलूस निकाला जाएगा। जुलूस के मार्ग पर जगह-जगह स्वागत मंच बनाये गए है, मंचो से मिठाईयां, फल आदि बांटे जाएंगे।
क़ुरैशी मंडी आबकारी रोड पर की गई आकर्षक विद्युत सज्जा।
सीरत कमेटी के नासिर कुरैशी ने बताया कि जुलूस की तैयारियां पूरी कर ली गई है। जुलूस आबकारी चौराहा से लोहार रोड़, हरदैवलाला पिपली, तोपखाना, गणेश देवरी, डालूमोदी बाजार, महलवाडा चौराहा, सूरजपोल, मोचीपुरा, एजेके थाना के सामने हाथीखाना रोड, मेहंदीकुई बालाजी तिराहा, छत्रीपुल, स्टेशनरोड थाना, दो-बत्ती चौराह, न्यू रोड, लोकेंद्र टॉकिज, शहर शराय शहीद चौक, आबकारी चौराहा पर पहुंचेगा, जहां जुलूस का समापन होगा। उधर, पुलिस प्रशासन ने जुलुस निकलने के दौरान आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर यातायात व्यवस्था, नो व्हीकल जोन एवं डायवर्सन प्लॉन तैयार कर जारी किया है, जिसके अनुसार जुलूस के दौरान सैलाना बस स्टैंड से नहारपुरा, शहीद चौक की तरफ तथा बाजना बस स्टैंड से हाट की चौकी व आबकारी चौराहा की और आने वाले सभी प्रकार के वाहनों मार्ग डायवर्जन रहेगा। इसी प्रकार गोशाला रोड, चांदनी चौक से तोपखाना की की तरफ तथा घास बाजार से डालुमोदी की और आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का जुलुस मार्ग डायवर्जन रहेगा।नाहरपुरा तिराहा से डालुमोदी बाजार, नगर निगम तिराहा से महलवाडा, फव्वारा चौक से दो बत्ती चौराहा, सैलाना बस स्टैंड से बत्ती चौराहा, लोकेंद्र टॉकिज व कालेज तिराहा से लोकेंद्र टाकिज की तरफ का मार्ग भी डायवर्जन रहेगा। जुलूस के दौरान गोशाला चौराहा से हाट की चौकी, आबकारी चौराहा तक, शहर शराय से शहीद चौक व आबकारी चौराहा तक हरदेवलाला पिपली से आबकारी चौराहा तक तथा दो बत्ती चौराह से न्यूज रोड, शहर शराय तक नो व्हीकल जोन रहेगा
डायवर्जन पाइंट
जुलूस के दौरान बंजली तिराहा से अल्कापुरी, राम मंदिर की और आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों, बाजना रोड पर वरोट माता मंदिर से वन विभाग, बाजना बस स्टेंड, प्रतापनगर ब्रिज से दो बत्ती चौराह की तरफ, करमदी से संत रविदास चौराहा तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का मार्ग डायवर्जन रहेगा। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से मार्ग परिवर्तन के दौरान सहयोग प्रदान करने की अपील की है।