ईद मिलादुन्नबी पर शानदार जुलूस निकाला, साफ-सफाई रखने, तालीम देने सहित अनेक संदेश दिए
जगह-जगह किया गया जुलूस का स्वागत, मिठाईयां व फल किए वितरित
✍सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
देशभर के साथ ही रतलाम शहर में भी पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के यौमे-पैदाइश के उपलक्ष में शहर में भी जश्ने ईद मिलादुन्नबी अकदीत व उत्साह के साथ मनाया गया। मुस्लिम मुस्लिम क्षेत्रों में मुस्लिम समाजजनों द्वारा घरों व मस्जिदों पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई। सुबह से ही ईद मिलादुन्नबी को लेकर समाजजनों मे भारी उत्साह व खुशी देखी गई। जगह-जगह मिठाइयां व फल वितरित किए गए। कुरैशी मंडी आबकारी रोड से सीरत कमेटी के तत्वावधान में शानदार जुलूस निकाला गया। जुलूस में हजारों लोगों ने शिरकत की। युवा व बच्चे हाथों में झंडे लेकर लहराते हुए चल रहे थे तो नेकी वेलफेयल फाउंडेशन के सदस्य हाथों में इस्लाम का बच्चों को तालीम दीजिए, पानी बचाइए, पैगाम साफ-सफाई रखने, तालीम देने सहित अनेक संदेश लिए लिखी तख्तियां लिए चल रहे थे।
नेकी वेलफेयर फाउंडेश्न के सदस्यों के हाथों अच्छे व समाज सुधार संबंधी संदेश के स्लोगन लिखी तख्तियां अच्छी सीख व समाज सुधार के संदेश दे रही थी जो हर किसी के आकर्षण व चर्चा का विषय रही। तख्तियों पर लिखा था इस्लाम के पैगाम…साफ-सफाई रखीए-बीमारियों से बचिए, अच्छा इंसान बनिए- अच्छा व्यवहार बनाईए, पानी बचाओ-जिंदगी बचाओ, दुनिया में पहली बार बाप की जायदाद में बेटी को हिस्सा दिया गया, दहेज प्रथा खत्म की- मेहर लागू किया-महिलाओँ को अधिकार दिया, आधी रोटी खाइएं-बच्चों को पढ़ाइएं, वतन से मोहब्बत और वफादारी इंसान के किरदार का हिस्सा है… आदि संदेश लिखे थे। जुलूस शहर के विभिन्न मार्गो से दोपहर में आबकारी चौराहा कुरैशी मंडी पहुंचा, जहां अमन, शांति, खुशहाली की दुआ के साथ जुलूस का समापन किया गया। सीरत कमेटी के नासिर कुरैशी ने जुलूस में सहयोग के लिए समाजजनों, जिला व पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
जगह-जगह किया गया स्वागत
बैंड-बाजों के साथ निकले जुलूस में हजारों समाजजन पैदल चले रहे थे, तो अनेक दोपहिया व चारपहिया वाहनों पर सवार थे। शहर काजी अहमद अली व अन्य धर्म गुरु बग्गी में सवार थे। जुलूस मार्गों पर जगह-जगह अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्वागत मंच लगाए गए थे। मंचों से जुलूस व उसमें शामिल समाजनों का स्वागत किया गया तथा मिठाईंटा, चाकलेट, पानी की बोतले, फल आदि का वितरण किया गया। समाजसेवी मंसूर अली पटोदी, फिरोज मेव, चांद खान, फैयाज मंसूरी, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, विनोद मिश्रा मामा, वुसत जैदी, रईस भाई, इमरान खोखर, जावेद मेव, इक्का बेलुत आदि ने भी शहर काजी व जुलूस का स्वागत किया।