'मालवा मीडिया फेस्ट' के तीसरे संस्करण का पोस्टर विमोचन, तीन दिवसीय आयोजन 09 जनवरी 2026 से
- पचली महिला स्वतंत्रता सेनानी रानी अबक्का पर नाटक, रील मेकिंग और पारंपरिक फैशन शो सहित विभिन्न कार्यक्रम होंगे
✍ सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
रतलाम। सक्षम संचार फाउंडेशन द्वारा थर्ड 'मालवा मीडिया फेस्ट' (MMF) का आयोजन 9 से 11 जनवरी 2026 तक स्थानीय स्टेशन रोड स्थित होटल उजाला पैलेस में आयोजित किया जाएगा। आयोजन की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। फाउंडेशन द्वारा स्थानीय आयोजन समिति के सहयोग से 'मालवा मीडिया फेस्ट' के तीसरे संस्करण के पोस्टर का विमोचन किया गया। तीन दिन तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे, जिनमें पद्मश्री प्रह्लाद टिपानिया की प्रस्तुति, फ्रीडम स्टोरीटेलिंग एंड यूथ रील मेकिंग, साइलंट प्रिसीजन द आर्ट ऑफ कोवर्ट मिशंस, कम्युनिटी रेडियो : द रूरल लाइफलाइन, लाइव रील मेकिंग काम्पीटिशन आदि कार्यक्रम शामिल है। कार्यक्रमों में देश के प्रसिद्ध लेखक, पत्रकार, वक्ता अलग-अलग विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे।
मालवा मीडिया फेस्ट के तीसरे संस्करण के पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में संपन्न वरिष्ठ रंगकर्मी कैलाश व्यास, ललित चौरड़िया, नरेंद्र सिंह पंवार, विकास श्रीवाल, मीनाक्षी मलिक, लेखिका वैदेही कोठारी, पत्रकार तुषार कोठारी, लेखिका प्रवीणा दवेसर, समाजसेवी अदिति दवेसर और फाउंडेशन की डायरेक्टर अर्चना शर्मा उपस्थित थे। पहले दिन 9 जनवरी को पद्मश्री प्रह्लाद टिपानिया अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अतिरिक्त, संविधान पर एक प्रदर्शनी और काकोरी कांड पर एक वृत्तचित्र (डॉक्यूमेंट्री) का प्रदर्शन भी किया जाएगा। दूसरे दिन 10 जनवरी को साइलेंट प्रिसीजन : द ऑफ कोवर्ट मिशंस, मीडिया रिस्पांसिबिलिटी इन कोवर्ट वॉरफेयर आदि कार्यक्रम तथा तीसरे दिन फ्रॉम प्रिंट टू डिजिटल : द पैराडाइम शिफ्ट इन मीडिया, लाइव रील मेकिंग कॉप्टीशन, हाऊ डिजिटल प्लेटफार्म ऑफ रिशेपिंग बुक कंजम्पशन, क्लचरल फैशन शो फीचरिंग इमर्जिंग डिजाइन, इंफ्लुएंसर्स क्रिएटर्स एंड द न्यू मीडिया इकोसिस्टम आदि कार्यक्रम होंगे। प्रवीणा दवेसर ने बताया कि फेस्टीवल में भारत की पहली महिला स्वतंत्रता सेनानी रानी अबक्का पर एक नाटक (Live Theatre), आदि शंकराचार्य पर संगीतमय कथा और नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) के अधिकारियों द्वारा पुस्तकों के ई-डिजिटलीकरण (E-digitization) पर विशेष सत्र शामिल हैं। इस अवसर पर रील मेकिंग और पारंपरिक फैशन शो जैसी कई रोमांचक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।