दिल्ली-मुंबई एक्सपेस-वे पर फिर दो वाहनों की भिड़ंत, पिकअप वाहन चालक की मौत, क्लीनर घायल
खड़े ट्रक में पीछे से लोडिंग पिकअप के टकराने से हुआ हादसा, झाबुआ का रहने वाला था मृतक चालक
✍ सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम ।
रतलाम जिले से होकर गुर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सपेस-वे पर बुधवार सुबह रावटी थाना क्षेत्र स्थित माही नदी की पुलिया के पास ट्रक व लोडिंग पिकअप वाहन की जोरदार भिड़ंत हो गई । इससे पिकअप वाहन चालक 44 वर्षीय अनवर हुसैन पिता लियाकत हुसैन निवासी कैलाश मार्ग झाबुआ की मौत हो गई। वहीं क्लीनर 41 वर्षीय फिरोज मंसूरी पिता फकीर मोहम्मद मंसूरी निवासी झाबुआ गम्भीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन चालक अनवर हुसैन व क्लीनर निवासी झाबुआ वाहन में बुधवार सुबह मुर्गा-मुर्गी लेकर झाबुआ की तरफ से रतलाम आ रहे थे। तभी पिकअप वाहन असंतुलित होकर माही नदी के पास सड़क किनारे खड़े लहसुन से भरे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसा। इससे अनवर हुसैन और क्लीनर फिरोज मंसूरी गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया, जहां ड्राइवर अनवर हुसैन को मृत घोषित किया गया। क्लीनर फिरोज मंसूरी को प्राथमिक इलाज के बाद इंदौर रेफर किया गया। हादसे में पिकअप वाहन के आगे का हिस्सा व ट्रक का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलने पर चालक व क्लीनर के परिजन मेडिकल कॉले पहुंचे। पुलिस के अनुसार दोपहर में ड्राइवर अनवर हुसैन का पोस्टमार्टम कराकर शव उसके परिजन को सौंप दिया गया। मामले की जांच की जा रही है।
चार दिन में दूसरा हादसा
एक्सप्रेस-वे पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे है। तीन दिन पहले जावरा के आगे भूतेड़ा टोल नाके के पास वेन को कार ने पीछे से टक्कर मार दी थी। इससे वेन में सवार 75 वर्षीय मेबमूदा बी पति शरीफ खान निवासी बड़ोद जिला आगर मालवा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं वेन में सवार 34 वर्षीय आरिफ पिता रशीद, इसकी पत्नी 30 वर्षीय हीना व रिश्तेदार 32 वर्षीय शाहीन पति वसीम तीनों निवासी भानपुरा जिला मंदसौर, 55 वर्षीय लतीफ पिता अजीज अली निवासी झालावाड़, 35 वर्षीय यास्मीन पति इरफान निवासी बड़ोद (आगर मालवा) और 22 वर्षीय सलीना पति अब्दुल अलीम निवासी भवानीमंडी (राजस्थान) घायल हो गए थे। मृतक व घायल 12 अक्टूबर 2025 को रतलाम में एक होटल में आयोजित सगाई कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया था।