रतलाम होकर चलेगी मुम्‍बई सेंट्रल-शकूर बस्‍ती सुपरफास्‍ट एसी स्‍पेशल ट्रेन, सूरत, नागदा, कोटा, मथुरा सहित अनेक स्टेशन पर रुकेगी

मुम्‍बई सेंट्रल-शकूर बस्‍ती-मुंबई सेंट्रल एसी सुपरफास्‍ट स्‍पेशल 30 नवम्बर तक दोनों दिशाओं में 46-46 फेरे चलेगी

रतलाम होकर चलेगी मुम्‍बई सेंट्रल-शकूर बस्‍ती सुपरफास्‍ट एसी स्‍पेशल ट्रेन, सूरत, नागदा, कोटा, मथुरा सहित अनेक स्टेशन पर रुकेगी
----------------------------------------------------------

सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।

दीपोत्सव, छठ पूजा व अन्य त्‍योहारों के मद्देनजर ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को समायोजित करने तथा यात्रियों को सुविधा उपलब्‍ध कराने के लिए रेलवे द्वारा पश्चिम रेलवे  के रतलाम मंडल से होकर मुम्‍बई सेंट्रल से शकूर बस्‍ती के मध्‍य एसी स्‍पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इस ट्रेन का संचालन 15 अक्टूबर से 30 नवंबर 2025 तक किया जाएगा। त्योहारों के साथ ही 1 नवंबर से विवाह कार्यक्रम (लग्नसरा) भी शुरू हो जाएंगे। विवाह कार्यक्रमों में एक स्थान से दूसरे स्थान पर आने-जाने वाले यात्री भी इस नई ट्रेन की सुविधा का लाभ ले सकेंगे।

         रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि ट्रेन संख्‍या 09003/09004 मुम्‍बई सेंट्रल-शकूर बस्‍ती-मुंबई सेंट्रल एसी सुपरफास्‍ट स्‍पेशल दोनों दिशाओं में 46-46 फेरे चलेगी तथा इसका परिचालन प्रतिदिन किया जाएगा। ट्रेन संख्‍या 09033 मुम्‍बई सेंट्रल-शकूर बस्‍ती एसी स्‍पेशल, मुम्‍बई सेंट्रल से 15 अक्‍टूबर से 29 नवम्‍बर 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन मुम्‍बई सेंट्रल से प्रतिदिन सुबह 10.30 बजे चलेगी तथा अगले दिन सुबह  8 बजे शकूर बस्‍ती रेलवे स्‍टेशन पहुंचेगी। इसका रतलाम आगमन शाम 19.03 बजे तथा प्रस्‍थान 19.13 बजे होगा एवं नागदा आगमन रात 20.08 बजे तथा प्रस्‍थान 20.10 बजे होगा। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन संख्‍या 09004 शकूर बस्‍ती मुम्‍बई सेंट्रल एसी स्‍पेशल ट्रेन शकूर बस्‍ती से 16 अक्‍टूबर से 30 नवम्‍बर 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन शकूर बस्‍ती से प्रतिदिन सुबह 10.15 बजे चलेगी तथा अगले दिन सुबह 10.30 बजे मुम्‍बई सेंट्रल पहुंचेगी। इस ट्रेन का नागदा आगमन रात 21.50 बजे एवं प्रस्‍थान 21.52 बजे होगा तथा रतलाम आगमन रात 22.40 बजे एवं प्रस्‍थान 22.50 बजे होगा।

            दिल्ली सफदरगंज,  सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, 

             भरतपुर  सहित अनेक प्रमुख स्टेशन पर रुकेगी

        इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडोन सिटी, भरतपुर, मथुरा, कोसी कलां एवं दिल्‍ली सफदरजंग स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन 20 थर्ड एसी कोच के साथ चलेगी। यात्रीगण ट्रेन संचालन से संबंधित नवीनतम जानकारी के लिए भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, यात्री रेल मदद ऐप अथवा 139 रेल मदद नंबर का उपयोग भी कर सकते हैं।