दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में विस्फोट, 10 की मौत, रतलाम, इंदौर, उज्जैन सहित मध्य प्रदेश के सभी जिलों में हाई अलर्ट
रेलवे स्टेशन अन्य सार्वजनिक स्थलों पर संदिग्धों व वाहनों की चेकिंग
✍सर्च इंडिया न्यूज डेस्क, रतलाम।
राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के समीप सोमवार शाम एक कार में जोरदार विस्फोट हुआ। इससे कार में आग लग गई और आसपास के करीब आधा दर्जन वाहन विस्फोट की चपेट में आ गए। हादसे में 10 लोगों की मृत्यु होना बताया जा रहा है। वहीं 25 से अधिक लोग घायल हुए है, जिन्हें दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताया है तथा गृहमंत्री अमित शाह से घटना के बारे में जानकारी ली है। वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर हादसे की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है। वहीं घटना के बाद मध्य प्रदेश को हाई अलर्ट पर रखा गया है। रतलाम, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर सहित कई जिलों में चेकिंग प्रारंभ की गई। देर रात तक पुलिस अधिकारी और जवान रेलवे स्टेशन व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों चेकिंग करते रहे।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब 6:55 बजे एक कार दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के समीप पहुंची और उसमें जोरदार विस्फोट हो गया। धमाका होते ही उसमें आग लग गई और वह पूरी तरह जल गई। हादसे में कर के आसपास के करीब आधा दर्जन अन्य वाहन भी चपेट में आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। जोरदार धमाका होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दिल्ली स्पेशल ब्रांच की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र को घेर कर जांच की जा रही है। साथ ही सीसीटीवी कैमरें भी खंगाले जा रहे है। घटना में 10 लोगों की मौत हो गई तथा 25 से अधिक लोग घायल हुए है। घायलों को दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गृहमंत्री अमित शाह ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की तथा उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
देर रात चलती रही चेकिंग
दिल्ली की घटना के बाद मध्य प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना ने मध्य प्रदेश के सभी जिलों के अधिकारियों को अलर्ट लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आईजी, डीआईजी , पुलिस आयुक्त, एसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों को महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा मज़बूत और अलर्ट रहने के निर्देश दिए है। उनके निर्देश देने के बाद रतलाम, उज्जैन, जबलपुर, इंदौर सहित मध्य प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस अलर्ट हो गई तथा चेकिंग प्रारंभ कर दी गई। रतलाम में भी देर रात तक पुलिस अधिकारी रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक स्थलों पर भ्रमण कर संदिग्धों व वाहनों की चेकिंग करते रहे। रतलाम से गुजरने वाली ट्रेनों में भी चेकिंग की गई।