जोधपुर गई पत्नी हुई लापता, तलाशने पर नहीं मिली, पति ने लौटकर ट्रेन के सामने कूदकर दी जान
-एक माह पहले हुई थी शादी, राजस्थान के नागौर जिले का रहने वाला है युवक
✍ सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
पत्नी के लापता होने और उसके नहीं मिलने से आहत होकर एक युवक द्वारा ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिर रूप से जानकारी मिली है कि युवक का विवाह एक माह पहले ही हुआ था। पांच दिन पहले उसकी पत्नी बगैर बताए कहीं चली गई थी। पति ने फोन पर संपर्क किया तो पत्नी ने बताया कि वह जोधपुर आई है। पति ने उसकी जोधपुर जाकर तलाश की लेकिन वह नहीं मिली। इसके बाद पति वापस ग्राम ढोढर स्थित घर लौट आया और ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह सूचना मिली थी नीमच-रतलाम रेल लाइन पर ग्राम ढोढर स्थित बरखेड़ी फंटे के पास एक युवक ने ढोढर से मंदसौर की तरफ जा रही गुड्स ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी है। सूचना मिलने पर तत्काल रिंगनोद थाने की ढोढर चौकी के प्रभारी रघुवीर जोशी, एएसआई गजेंद्रसिंह शक्तावत व अन्य मौके पर पहुंचे। तलाशी लेने पर मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त 29 वर्षीय भन्ना राम गुर्जर पिता भागू राम गुर्जर निवासी ग्राम रिया श्यामदास जिला नागौर (राजस्थान) के रूप में हुई। कुछ देर बाद ढोढर में ही रह रहे उसके ससुर सियाराम गुर्जर, जावरा नगर में रह रहे जीजा सासाराम गुर्जर, बड़ी बहन व अन्य भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल से शव पोस्टमार्टम के लिए जावरा के सरकारी अस्पताल भिजवाया। दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। वे शव अंतिम संस्कार के लिए ग्राम रिया श्यामदाम ले गए।
मिस्त्री का करता था काम
एक माह पहले हुआ था विवाह
पुलिस के अनुसार अब तक की जांच में पता चला है कि मृतक भन्ना राम राजमिस्त्री का काम करता था तथा एक वर्ष से ग्राम ढोढर में आकर किराये के मकान में रह रहा था। उसके ससुर सियाराम गुर्जर करीब चार वर्ष से ग्राम ढोढर में रहकर टाइल्स व मार्बल का व्यापार करते है और उनकी ढोढर में दुकान भी है। एक माह पहले भन्नाराम का विवाह सियाराम गुर्जर की बेटी सोनी देवी से हआ था। विवाह के बाद पति-पत्नी किराये के मकान में ही रह रहे थे। सोनी देवी 13 दिसंबर 2025 को पति को बगैर बताए कहीं चली गई। जब पत्नी नहीं दिखी तो पति भन्ना राम ने उसे फोन किया तो उसने बताया कि वह जोधपुर में पढती था, स्कूल के दस्तावेज लेने जोधपुर आई है।
जोधपुर जाकर की तलाश लेकिन नहीं मिली
दूसरे दिन पति भन्ना राम ने सोनी देवी को कॉल किया तो उसका मोबाइल फोन बंद मिला। इसके बाद भन्नाराम उसे तलाश करने जोधपुर गया और वहां खोजबीन की लेकिन पत्नी सोनी देवी नहीं मिली। उसने अपने ससुर सियाराम गुर्जर को फोन कर सोनी देवी के नहीं मिलने की सूचना दी। इसके बाद ससुर ने 18 दिसंबर की दोपहर ढोढर पुलिस चौकी जाकर सोनी देवी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। रात को भन्ना राम जोधपुर से ढोढर लौट आया। गुरुवार सुबह वह अपने एक साथी से यह कहकर बाइक पर घर से निकला था कि वह साइट देखने जा रहा है। इसके बाद वह बरखेड़ी पुलिया के पास पहुंचा तथा एक जगह बाइक खडी की और फिर रेलवे लाइन पर जाकर ट्रेन के सामने कूद गया। उसके जीजा व परिजन ने पुलिस को बताया कि भन्ना राम न पत्नी के लापता होने से आहात होकर जान दी है, मामले की विवेचना की जा रही है।