इंदौर में हादसा, घर में आग लगने से कांग्रेस नेता व ऑटोमोबाइल कारोबारी प्रवेश अग्रवाल की मौत, बड़ी बेटी गंभीर

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ, पुलिस कर रही मामले की जांच

इंदौर में हादसा, घर में आग लगने से कांग्रेस नेता व ऑटोमोबाइल कारोबारी प्रवेश अग्रवाल की मौत, बड़ी बेटी गंभीर
------------------------------------------------------------

सर्च इंडिया न्यूज डेस्क, रतलाम।
इंदौर के विजय नगर के लसुड़िया क्षेत्र में स्थित कांग्रेस नेता व कारोबारी  प्रवेश अग्रवाल के घर गुरुवार आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में बड़ा रूप ले लिया और पूरे घर में धुआं ही धुआं हो गया। धुएं के चपेट में आने से प्रवेश अग्रवाल दम घुटने से अचेत हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। उनकी पत्नी व दोनों बेटियां भी हादसे में प्रभावित हुई है। बड़ी बेटी को गंभीर हालत में इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
       मीडिया रिपोर्टों के अनुसार घटना सुबह चार से पांच बजे के बीच होना बताई गई है। कांग्रेस नेता व ऑटोमोबाइल शोरूम के संचालक प्रवेश अग्रवाल, उनकी पत्नी श्वेता, बड़ी बेटी 15 वर्षीय सौम्या व 10 वर्षीय मायरा घर में सो रहे थे। तभी घर के अंदर आग लग गई। कमरे में धुआं भरने से वे बाहर नहीं निकल सके। इस दौरान धुआं शरीर में जाने से प्रवेश अग्रवाल व उनकी पत्नी तथा बेटियां भी प्रभावित हुई। उनका सौम्या महिंद्रा कार शोरूम के उपर ही पेंटाहाउस नाम से घर है। नीचे शोरूम में तैनात गार्ड के अनुसार आग सबसे पहले किचन वाले हिस्से में लगी थी। बताया जा रहा है कि आग से घर में धुआं फैल गया था। प्रवेश अग्रवाल ने पहले अपनी छोटी बेटी और पत्नी को बाहर निकाला। इसके बाद वे बड़ी बेटी को निकालने गए तो वे स्वयं धुएं की चपेट में आ गए। इससे उनका दम घुट गया और उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस व फायर बिग्रेड के कर्मचारी दमकल लेकर मौके पर पहुंचे। कर्मचारियों ने आग बुझाई।
                 सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय थे
       पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने दुख व्यक्त किया
         प्रवेश अग्रवाल राजीनित के साथ ही सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय थे। वे नर्मदा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी थे तथा वे पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के करीबी माने जाते थे तथा पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने देवास विधानसभा सीट से टिकट भी मांगा था, लेकिन टिकट नहीं मिल पाया था। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने सोशल मीडिया एक्स प्लेटफार्म पर पोस्ट कर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने पोस्ट पर लिखा है कि इंदौर में आग लगने की दुर्घटना में कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल के निधन व उनकी पत्नी के अस्वस्थ होने का समाचार सुनकर अत्यंत पीड़ा हुई है। अग्रवाल कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। परिवार के अन्य सदस्यों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।