नाले में बही महिला 24 घंटे बाद भी नहीं मिली, सैलाना में सर्वाधिक 33 इंच बारिश

पिछले 24 घंटे में सैलाना में साढ़े छह व रतलाम में सवा चार इंच बारिश हुई, रतलाम में अब तक हो चुकी है 20 इंच से अधिक बारिश

नाले में बही महिला 24 घंटे बाद भी नहीं मिली, सैलाना में सर्वाधिक 33 इंच बारिश
------------------------------------------------------------

✍सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम। 
जिले में बारिश का दौर जारी है। अनेक क्षेत्रों में शनिवार सुबह से रात तक तेज बारिश होती रही। वहीं रात करीब 9 बजे बारिश थम गई थी, इसके बाद रात 12.30 बजे से रतलाम शहर सहित कई गांवों में पुनः रिमझिम बारिश शुरू हुई तथा रविवार शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। शनिवार को अनेक इलाकों में जोरदार बारिश होने से नदी नाले ऊफान पर आ गए। वहीं शनिवार शाम करीब पांच बजे ग्राम नांदलेटा से बह रही मलेनी नदी में  मिलने वाले नाले में 70 वर्षीय गुलाबबाई नाला पार करते समय बह गई थी। एसडीएआरएफ की टीम व ग्रामीण महिला की तलाश में लगे हुए हैं, लेकिन रविवार शाम पांच  बजे तक महिला का पता नहीं चल पाया। 

ग्राम नंदलेटा स्थित नाले में गुलाबबाई की खोजबीन करते ग्रामीण व अन्य।

जिले में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक करीब साढ़े छह इंच बारिश सैलाना तहसील व सबसे कम बारिश करीब सवा-सवा इंच बारिश आलोट व रावटी तहसील में हुई है। वहीं रतलाम तहसील में करीब सवा चार इंच,  जावरा व पिपलोदा में करीब तीन-तीन इंच, ताल तहसील में करीब ढाई इंच, बाजना में करीब पौने दो इंच बारिश हुई। इस प्रकार जिले में करीब तीन इंच बारिश दर्ज की गई। जिले में शनिवार को कई क्षेत्रों में हुई जोरदार बारिश से नदी-नाले ऊफान पर आ गए थे, अनेक क्षेत्रों की पुलिया व रपटों पर पानी बहने लगा था तथा कई घरों में भी पानी घुस गया था। नंदलेटा में गांव से करीब एक किलोमीटर दूर कालबेलिया बस्ती में रहने वाली गुलाबबाई व उनकी 12 वर्षीय पोती काजल गांव से बस्ती जाते समय नाला पार कर रहे थे, तभी पानी का बहाव तेज होने से गुलाबबाई पानी मे बह गई थी। काजल ने जैसे-तैसे नाला पार कर लिया था। सूचना मिलने पर अनेक ग्रामीण व पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे और खोजबीन की थी लेकिन गुलाबबाई का पता नहीं चल पाया था। रविवार सुबह  एसडीईआरएफ की टीम, ग्रामीण और प्रशासनिक अधिकारी पुनः वहां पहुंचे तथा गुलाबबाई की खोजबीन शुरू की गई, लेकिन वह नहीं मिली। 
                     जिले में अब तक 20 इंच बारिश
         जिले में अब तक करीब सवा 20 इंच बारिश हो चुकी है,  जबकि पिछले वर्ष एक जून से 26 जून तक करीब सवा 14 इंच बारिश हुई थी। पिछले वर्ष की तुलना में अब तक जिले में करीब 6 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। जिले में इस वर्ष अब तक सबसे ज्यादा करीब 33 इंच बारिश सैलाना तहसील में हुई है। इसके अलावा रतलाम तहसील में करीब 21 इंच,  पिपलोदा और रावटी में करीब 24-24 इंच बारिश हो चुकी है। वहीं जावरा तहसील में करीब 21 इंच, आलोट व बजाना में करीब 15-15 इंच बारिश हुई है। अब तक सबसे कम बारिश ताल तहसील में करीब साढ़े आठ इंच दर्ज की गई है।