उम्मीद यूथ फाउंडेशन ने किया छह गोल्ड मैडल विजेता व एमबीबीएस पास छात्रा सहित 155 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित

अतिथियों ने कहा कि उम्मीद है कि विद्यार्थी उच्च शिक्षा हासिल समाज व देश के लिए बेहतर कार्य करेंगे

उम्मीद यूथ फाउंडेशन ने किया छह गोल्ड मैडल विजेता व एमबीबीएस पास छात्रा सहित 155 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित
------------------------------------------------------------

✍सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम । 
सामाजिक संस्था उम्मीद यूथ फाउंडेशन की ओर से एमपी बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 155 छात्र-छात्राओं व खेल व अन्य क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया । रविवार को नाहरपुरा स्थित महात्मा ग़ांधी उर्दू मेमोरियल स्कूल परिसर में आयोजित मेधावी विद्यर्थी सम्मान समारोह-2025 में अतिथि के रूप में उपस्थित शहर काजी अहमद अली, अंजुमन सदर इब्राहिम शैरानी, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री व पार्षद यास्मीन शैरानी, कांग्रेस नेता सोहेल काजी आदि ने प्रतिभाओं को ट्रॉफी, मेडल व प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया। 

मेधावी छात्रा, डॉ फिजा अली सैयद व छह मेडल विजेता आईरा खान को सम्मानित करते अथिति व फाउंडेशन के सदस्य।।

       अतिथियों ने विशेष प्रोत्साहन पुरुस्कार  के रुप में रायफल शूटिंग में छह गोल्ड मेडल जीत चुकी आईरा खान पिता रोशन खान व 192 रेंक लेकर एमबीबीएस करने पर डॉ. फिजा अली सैय्यद को भी सम्मानित किया। साथ ही पत्रकारिता के क्षेत्र में  उत्कृष्ट  योगदान देने के लिए वरिष्ठ पत्रकार आरिफ कुरैशी के साथ पत्रकार मुबारिक शेरनी, समीर खान, सिराज मोहम्मद, रईस खान एवं समाज सेवी सलीम कुरैशी, शबाना खान का भी सम्मान किया गया। अथितियों का स्वागत फाउंडेशन के अध्यक्ष शेख वजीर उद्दीन, कोषाध्यक्ष अज़हर उद्दीन, सचिव ज़ुबेर उद्दीन, यासिर ताज, इरफान उद्दीन, इमरान उद्दीन, रियाज उद्दीन, प्रो.इमरान हुसैन, रियाज भाई पासपोर्ट,  संस्था सदस्य शैख़ इंजमाम, आमीर , जीशान आदि ने किया।  फाउंडेशन के कार्यक्रम के प्रायोजक द ताज ग्लोबल अकैडमी, सिटी वॉक शूज़, ब्रेन वन अकेडमी, न्यू कॉलेज़ फुटवियर थे। साथ ही मीडिया पार्टनर कवर स्टोरी 24 , डेली जनरल हिन्दी व द न्यूज़ बिन  थे। संचालन जुबैर आलम कुरैशी ने किया।  आभार  शेख अजहर उद्दीन ने माना ।

कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थी व अन्य तथा संबोधित करते अंजुमन सदर इब्राहिम शेरानी, कांग्रेस नेत्री यास्मीन शेरानी व समाजसेवी सोहेल काजी

        कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे अतिथियों ने कहा कि  विद्यार्थियों ने अब तक कड़ी मेहनत कर 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंक लाकर यहां तक का मुकाम हासिल किया है। अब उन्हें आगे उच्च शिक्षा हासिल करना है। उम्मीद है वे कड़ी मेहनत व लगन से उच्च शिक्षा हासिल कर कलेक्टर, इंजीनियर, एसपी व अन्य पदों पर जाकर समाज और देश के लिए बेहतर से बेहतर कार्य करेंगे।