रतलाम-झाबुआ हाईवे पर खतरनाक हादसा, घाट पर रिवर्स हुए ट्रक ने पिकअप वाहन को लिया चपेट में, तीन की मौत

-क्रेन व जेसीबी की मदद से ट्रक हटाकर नीचे दबे मृतकों को बाहर निकाला गया, एक मृतक झाबुआ व दो मृतक रतलाम के हैं रहने वाले

रतलाम-झाबुआ हाईवे पर खतरनाक हादसा, घाट पर रिवर्स हुए ट्रक ने पिकअप वाहन को लिया चपेट में, तीन की मौत
------------------------------------------------------------------

 सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम ।
रतलाम-झाबुआ हाईवे पर रतलाम जिला मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर दूर ग्राम उंडवा के समीप स्थित कोयला घाट चढ़ते समय ट्रक अचानक रिवर्स होने लगा तथा पीछे आ रहे लोडिंग पिकअप वाहन को चपेट में लिया। ट्रक कुछ दूर तक पिकअप वाहन को घसीटता हुआ ले गए और फिर दोनों वाहन सड़क किनारे खंती में जा गिरे। हादसे में ट्रक पिकअप वाहन के अगले हिस्से पर जा गिरा, इससे पिकअप वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा उसमें दबने से तीन लोगों की मौत हो गई। एक मृतक झाबुआ का तथा दो मृतक रतलाम के रहने वाले होकर मंसूरी समाज के है। हादसे की खबर तेजी से फैली और समाज के तीन लोगों की मौत से मंसूरी समाज में शोक की लहर फैल गई।
        जानकारी के अनुसार करीब 45 वर्षीय रियाज मंसूरी निवासी सुभाष नगर रेलवे फाटक के हाट रोड रतलाम, करीब 58 वर्षीय जफर मंसूरी निवासी पिंजारवाड़ी मोहन टाकीज क्षेत्र रतलाम किसी काम से झाबुआ गए थे। वे सोमवार रात झाबुआ से करीब 50 वर्षीय अब्दुल हमीद मंसूरी निवासी झाबुआ के लोडिंग पिकअप वाहन में सवार होकर रतलाम आ रहे थे। पिकअप वाहन में अंडे के खाली कैरेट भरे हुए थे। रास्ते में कोयला घाट पर चढ़ाई करते समय आगे चले रहा ट्राइल्स से भरा ट्रक चढ़ाई नहीं चढ़ पाया और अचानक रिवर्स होता हुआ पीछे आ रहे लोडिंग वाहन को चपेट में लेते हुए पीछे की तरफ घसीटता हुआ ले जाने लगा। कुछ दूर जाने के बाद दोनों वाहन सड़क से नीचे उतरकर सड़क किनारे खंती में जा गिरे। हादसे की खबर तेजी से फैली और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों के अनुसार अनुसार ट्रक पिकअप वाहन के अगले हिस्से पर जा गिरा। इससे पिकअप वाहन का अगला हिस्सा ट्रक के नीचे दबकर क्षतिग्रस्त हो गया और पिकअप वाहन में सवार तीनों लोग दब गए तथा उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
                शवों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया
सूचना मिलने पर बिलपांक थाना प्रभारी अय्यूब खान, रतलाम से समाजसेवी इमरान खोखर व बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दो क्रेन व एक जेसीबी बुलवाई, जिनकी मदद से पहले ट्रक को हटाया गया, इसके बाद पिकअप में दबे शवों को बाहर निकाला गया और रात करीब 12 बजे शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल क़ॉलेज भिजवाया गया। समाजसेवी इमरान खोखर ने बताया कि हादसा बहुत खतरनाक था और लोडिंग वाहन में सवार तीनों लोग बुरी तरह दब गए थे। उनके शवों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका।