जिला अभिभाषक संघ का चुनाव कार्यक्रम जारी, 23 अगस्त को मतदान व दूसरे दिन होगी मतगणना

मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट आशुतोष अवस्थी ने जारी किया चुनाव कार्यक्रम, अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 12 अगस्त को होगा

जिला अभिभाषक संघ का चुनाव कार्यक्रम जारी, 23 अगस्त को मतदान व दूसरे दिन होगी मतगणना
----------------------------------------------------------

✍सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम। 
जिला अभिभाषक संघ रतलाम के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्य पदों के लिए होने वाले आगामी चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट आशुतोष अवस्थी ने गुरुवार को चुनाव कार्यक्रम जारी किया जिसके अनुसार मतदान 23 अगस्त 2025 को होगा मतदान के दूसरे दिन 24 अगस्त को मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे। चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषघ्यक्ष,  सचिव, सहसचिव व पुस्तकालय सचिव पद तथा 11 सदस्यीय कार्यकारणी पद के लिए होंगे। 
    जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन 11 अगस्त को सुबह 11 बजे किया जाएगा तथा इसके बाद दावे,  आपत्ति व उनका  निराकरण 12 अगस्त की शाम 5 बजे तक किया जाएगा।  अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 12 अगस्त को शाम 5 बजे बाद किया जाएगा। नामांकन-पत्रों का वितरण 13 व 14 अगस्त को दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। वहीं उम्मीदवार नामांकन-पत्र 18 व 19 अगस्त को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक जमा करा सकेंगे। नामांकन-पत्रों की जांच, उन पर आपत्ति व निराकरण का समय 20 अगस्त को सुबह 11 से 4 बजे तक रखा गया है। 21 अगस्त को सुबह 11 से दोपहर 3.30 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी का समय समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। चुनाव कार्यालय अभिभाषक संघ के अध्यक्ष कार्यालय कक्ष को बनाया गया है, जहां चुनाव सम्बन्धी सभी कर्यक्रम होंगे। मतदान प्रक्रिया  जिला अभिभाषक संघ रतलाम के नवीन कक्ष (हॉल) में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक होगी तथा इसी हॉल में 24 अगस्त को सुबह 11 बजे बाद मतगणना की जाएगी।