सेल्समैन पर राशन घोटाले का आरोप, किसी को छह तो किसी को 14 माह से नहीं दिया राशन, दुकान पर लगाया ताला
कांग्रेस नेता व जिला पंचायत सदस्य राजेश भरावा ने दी चेतावनी कि एक सप्ताह में लोगों को राशन नहीं दिया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा
✍ सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
जिले की जावरा तहसील के ग्राम सादाखेड़ी में स्थित सरकारी उचित मूल्य की दुकान (राशन दुकान) के सेल्समैन पर राशन घोटाले का आरोप लगा है। आरोप है कि सेल्समैन माह में एक बार आता है तथा कई लोगों को तीन व छह माह से तो एक विधवा महिला को 14 माह से राशन नहीं दिया गया है।मंगलवार दोपहर कांग्रेस व किसान नेता एवं जिला पंचायत सदस्य राजेश भरावा तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण दुकान पर पहुंचे तथा सेल्समैन पर कार्रवाई की मांग करने लगे। उपलई सोसायटी के प्रबंधक भेरूलाल राठौर वहां पहुंचे तथा जानकारी लेकर दुकान पर दूसरा ताला लगा दिया। कुछ देर बाद जावरा से सहायक खाद्य अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा जांच शुरू कीकि
किसान नेता राजेश भरावा ने कहा कि कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि ग्राम सादाखेड़ी स्थित राशन दुकान (उचित मूल्य की दुकान) पर ग्रामीणों को राशन नहीं दिया जा रहा है, इसलिए वे यहां आज आए है। एक गरीब महिला को 14 माह से अनाज नहीं दिया गया है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से पूछा तो किसी महिला ने कहा कि उन्हें छह माह से अनाज नहीं मिला है। कई ग्रामीणों ने बताया कि किसी को तीन, चार तो किसी को आठ माह से अनाज नहीं दिया गया है। ग्रामीण वकील शाह ने बताया कि दुकान में काफी समय से घोटाला चल रहा है। मुझे आठ माह से अनाज नहीं दिया गया है। तीन माह में एक बार ट्रक अनाज लेकर आता है और वह भी कब आता है, पता नहीं चलता। सेल्समैन से राशन दे की बात करों तो वह कहता है कि आगे से अनाज नहीं आरहा है। जबकि यहां पहुंचे उपलई सोसायटी के प्रबंधक भेरूलाल राठौर ने बताया कि हर बार दुकान का कोटा आवंटित किया जाता है। बोर्ड पर हर माह चार दिन दुकान खुलने का लिखा है। सेल्समैन इंदौर में दूसरी नौकरी करता है। सेल्समैन कब आकर दुकान खोलते है, पता ही नहीं चलता। छह माह से ऐसा ही चल रहा है। जांच के लिए पहुंचे सहायक खाद्य अधिकारी आकाश गौड़ ने मीडिया से चर्चा में कहा कि जांच की जा रही है।
सात दिन में राशन नहीं दिया तो करेंगे धरना प्रदर्शन
किसान नेता राजेश भरावा ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि कई दिनों से ग्रामीणों को राशन नहीं मिलने की शिकायत आ रही है। जिला आपूर्ति अधिकारी आनंद गोले सहित अन्य वरिष्ठ अधिकरियों को अवगत कराया था लेकिन फिर भी लोगों को कई दिनों से अनाज नहीं मिल रहा है। सेल्समैन व सभी को कहने तथा त्योहार का समय होने के बाद भी अनाज नहीं मिल रहा है। गांव में करीब 200 राशन कार्ड धारी है। किसी को छह माह तो किसी को तीन या चार माह तो एक गरीब विधवा महिला को 14 माह से अनाज नहीं मिला है। सेल्समैन से पूछा तो उसने कहा कि वह इंदौर से आता है तथा माह में एक बार दुकान खोलता है। जो अनाज आता हैं वह बांट देता हूं। अभी प्रबंधक भेरूलाल राठौर आए है, उन्होंने बताया कि हर माह का राशन हर माह आवंटित किया जाता है। यानी आम लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई। सारे लोगों के राशन कार्ड सेल्समैन रख लेता है। उनमें लिख देता है कि बाकी कितना है। सभी लोगों को अंगूठे लगवा लिए, गरीब लोगों के साथ धोखाझड़ी की है और उनका अनाज सेल्समैन ने बेचने का काम किया है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए और जिन लोगों का अनाज बाकी है, उनके अनाज की व्यवस्था करके दें।एक सप्ताह में लोगों को अनाज नहीं मिला और कार्रवाई नहीं की गई तो कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा।