मेडिकल कॉलेज में जल्द मिलेगी सीटी स्कैन की सुविधा, शासन ने 9.75 करोड़ रुपए स्वीकृत किए

मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन आते हैं 300 से 400 एक्स-रे तथा 30 से 35 सिटी स्कैन एंड एमआरआई के पेशेंट

मेडिकल कॉलेज में जल्द मिलेगी सीटी स्कैन की सुविधा, शासन ने 9.75 करोड़ रुपए स्वीकृत किए
---------------------------------------------------------

सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।  
सैलाना रोड पर स्थित डॉ लक्ष्मी नारायण पांडेय शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रतलाम (मेडिकल कॉलेज) में जल्द ही रोगियों को कार्डियेक फेसेलिटी के साथ सीटी स्कैन की सुविधा मिलने वाली है। शासन ने इसके लिए नौ करोड़ 75 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है।  सीटी स्कैन मशीन जिलेवासियों के लिए एक बड़ी सौगात होगी। साथ ही रतलाम के समीपस्थ जिलों झाबुआ, मंदसौर, उज्जैन, धार व राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के रोगियों को भी इसका लाभ मिलेगा क्योंकि इन जिलों के अनेक रोगी भी इलाज कराने रतलाम मेडिकल कॉलज आते है।
       जानकारी के अनुसार प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ मंत्री राजेंद्र शुक्ल, कैबिनेट मंत्री व शहर विधायक चैतन्य काश्यप, डीन डॉ, अनीता मुथा एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रदीप मिश्रा के प्रयासों से मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन मशीन के लिए सरकार द्वारा 9 करोड़ 75 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। मेडिकल कॉलेज में रेडियोलोजी विभाग में सीटी स्कैन एंड एमआरआई रूम उपलब्ध है और रेडियोलॉजी विभाग में रेडियोलॉजिस्ट एंड रेडियोग्राफर ,नर्सिंग स्टाफ, डार्क रूम असिस्टेंट आदि भी उपलब्ध हैं। मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन 300 से 400 एक्स-रे तथा 30 से 35 सिटी स्कैन एंड एमआरआई के पेशेंट आते हैं।  
      सीटी स्कैन और एमआरआई  के लिए रोगियों को मेडिकल कॉलेज से बाहर रेफर करना पड़ता है। सीटी स्कैन मशीन मेडिकल कॉलेज में आने से लोगों को राहत मिलेगी और उन्हें सीटी स्कैन व एमआरआई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि 14 जुलाई 2025 को हुई जनरल काउंसिल की मीटिंग में मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. अनिता मुथा व अस्पताल प्रशासन द्वारा द्वारा सीटी स्कैन मशीन की जरूरत पर चर्चा की गई थी। इसके उपरांत कैबिनेट मंत्री चैतन्य कश्यप द्वारा उपमुख्यमंत्री से  वार्तालाप व मुलाकात कर मेडिकल कॉलेज को सीटी स्कैन मशीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया था। कैबिनेट मंत्री चेतन काश्यप के प्रयासों से जल्द ही मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन मशीन उपलब्ध होगी।