शिक्षकों की प्रेरणा और कड़ी मेहनत के बलबूते पर अमन जायसवाल ने पिता का किया सपना किया, एमबीबीएस के लिए हुआ चयन

“अभ्यास कैरियर इंस्टीट्यूट” के शिक्षकों की प्रेरणा से दोबारा कोशिश कर प्राप्त की सफलता

शिक्षकों की प्रेरणा और कड़ी मेहनत के बलबूते पर अमन जायसवाल ने पिता का किया सपना किया, एमबीबीएस के लिए हुआ चयन
-------------------------------------------------------------------

सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम। 
जिले के ग्राम अमलेटा  के रहने वाले छात्र अमन जायसवाल ने शिक्षकों की प्रेरणा और कड़ी मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प के बल पर एमबीबीएस (MBBS)  के लिए सफलता हासिल कर अपने पिता नीलेश जायसवाल द्वारा डॉक्टर बनने का देखा गया सपना साकार कर दिया। अमन ने सीहोर के सत्य साईं मेडिकल कॉलेज में MBBS में प्रवेश लिया है।  
      अमन ने अपनी नीट (NEET) परीक्षा की तैयारी रतलाम के शास्त्री नगर स्थित “अभ्यास कैरियर इंस्टीट्यूट” से की थी। वर्ष 2024 में कुछ अंकों से रह जाने के बाद जब वे निराश हुए, तब अभ्यास कैरियर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर राकेश कुमावत ने उन्हें निराश न होकर दोबारा कोशिश करने की प्रेरणा दी। नीट 20205 की परीक्षा की तैयारी के दौरान टीचर राकेश जादौन  ने अमन को सतत मार्गदर्शन दिया और जगदीश चंद्र डोडिया ने समय-समय पर उनका हौसला बढ़ाया और मोटिवेट किया। सभी शिक्षकों के सही मार्गदर्शन और अमन की निरंतर मेहनत ने मिलकर यह सफलता सुनिश्चित की। अमन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्राम अमलेटा के सरकारी स्कूल से प्राप्त की, जहां शिक्षक सैयद  ने उन्हें डॉक्टर बनने के सपने की दिशा दिखाई। घर की आर्थिक स्थिति सामान्य होने के बावजूद इफ्का फैक्ट्री में कार्यरत पिता नीलेश जायसवाल ने अपने बेटे अमन के सपनों को पूरा करने के लिए हर संभव सहयोग दिया। अमन ने अपनी मेहनत और अभ्यास के सही मार्गदर्शन से अपने परिवार व गांव का नाम गौरवान्वित किया है। अमन ग्राम अमलेटा का दूसरा विद्यार्थी है जो MBBS की पढ़ाई के लिए चयनित हुआ है। इससे पहले आदित्य कटारिया भोपाल से MBBS के फाइनल ईयर में अध्ययनरत हैं और जल्द ही डॉक्टर बनकर गांव लौटने वाले हैं। अमन के चयन की खुशी में ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया गया। परिवार, ग्रामवासी और अभ्यास परिवार ने अमन को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।