खाने की बात पर छोटे भाई ने रात में की बड़े भाई से मारपीट, सुबह बड़ा भाई मृत मिला, हत्या का केस दर्ज

पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंपा, आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में

खाने की बात पर छोटे भाई ने रात में की बड़े भाई से मारपीट, सुबह बड़ा भाई मृत मिला, हत्या का केस दर्ज
-------------------------------------------------------------------

 सर्च इंडिया न्यूज,रतलाम। 
रावटी थाना क्षेत्र के ग्राम दर्जनपाड़ा में खाने की बात पर दो भाइयों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान छोटे भाई के साथ मारपीट कर दी। इससे बड़े भाई की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल जाकर जांच की तथा आरोपी छोटे भाई के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। 
         जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत उमर के ग्राम दर्जनपाड़ा में मंगलवार रात 32  वर्षीय मंगलसिंह वसुनिया पिता हिमा वसुनिया व उसके छोटे भाई 27 वर्षीय जितेंद्र वसुनिया उर्फ जीतू के बीच खाना खाने की बात को लेकर झगड़ा हो गया।  इस दौरान आरोपी जितेंद ने मंगलसिंह के साथ मारपीट की, इससे मंगल घायल हो गया तथा घर के आंगन में सो गया था। बुधवार सुबह सुबह मंगलसिंह मृत मिला। सूचना मिलने पर रावटी थाना प्रभारी सुरेंद्रसिंह गड़रिया, एसआई  मोहम्मद इरफान खान व अन्य पुलिसकर्मी घटना स्थल पहुंचे तथा  जांच कर मृतक व आरोपी के परिजन से मामले की जानकारी ली।  मृतक मंगलसिंह व आरोपी जितेंद के छोटे भाई रमेश वसुनिया की पत्नी सतुडीबाई ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात करीब 10 बजे  घर के बाहर खड़ी थी। तभी उनक बड़ा जेठ मंगलसिंह से  मेरे दुसरे जेठ जितेंद उर्फ जीतू वसुनिया ने बोला की तू खाना खा ले। इस पर  मंगलसिह ने कहा था कि तू सो जा मैं खाना खा लूंगा। इसी बात पर आरोपी जितेंद ने मंगलसिंह से गाली-गलोच कर मारपीट कर झूमाझटकी की थी, जिससे मंगलसिंह को चेहरे एवं बाए हाथ चोट पर चोट आई तथा झूमाझटकी करने से मंगलसिंह नीचे गिर गया था तथा उसके सिर पर बाए तरफ भी चोट आई थी। इसके बाद डर के मारे  मंगलसिह घर के आंगन में जाकर सो गया था। वह भी घर मे जाकर सो गई थी। वह सुबह करीब छह बजे सोकर उठी और आंगन में जाकर जेठ मंगलसिंह को आवाज लगाकर उठाया तो उन्होंने कोई जवाब नही दिया तथा उनकी मृत्यु हो चुकी थी। 
              आरोपी  को पुलिस ने लिया हिरासत में
       रावटी थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया ने बताया आरोपी जितेंद और उसके बड़े भाई मंगल वसुनिया के बीच खाना खाने की बात को लेकर रात में विवाद हुआ था। इस दौरान जितेंद्र ने मंगल के साथ  मारपीट की थी, इससे मंगल को चोटे आई तथा उसकी मौत हो गईं। हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी जितेंद वसुनिया को राउंडअप किया गया है। उधर, दोपहर में पुलिस ने मेडिकल कराकर मंगलसिंह का शव उसके परिजन को सौंप दिया। 
                     दोनों भाई साथ रहते थे
    मृतक मंगलसिंह के दूसरे छोटे भाई रमेश वसुनिया ने बताया कि वे पांच भाई-बहन है। कैलाश सबसे बड़ा है। उसके बाद मंगलसिंह, सम्पतबाई, जितेंद और वह सबसे छोटा है। सभी भाई गांव में एक ही जगह रहते है। मंगलसिंह व जितेंद अधिकतर समय साथ रहते थे। वे दोनों निम्बाहेड़ा में सीमेंट फेक्ट्री में तथा अन्य जगह साथ मे ही मजदूरी करते थे। मंगलसिंह व जितेंद निम्बाहेड़ा से दीपावली के पहले ही घर आए थे। मंगलसिंह शराब पीने का आदी था। रात को भी उसने शराब पी थी। मंगलसिंह व जितेंद्र रात में साथ थे।  उनके बीच क्या हुआ, उसे पता नहीं, क्योंकि वह सो गया था। सुबह पता चला कि मंगलसिंह की मृत्यु हो गई है।