दिल्ली-मुबंई एक्सप्रेस-वे पर हादसा, कार ने पीछे से वेन को मारी टक्कर, महिला की मौत व छह घायल

कार की टक्कर से वेन पलट कर हुई क्षतिग्रस्त, सगाई कार्यक्रम से झालावाड़ लौट रहे थे वेन सवार

दिल्ली-मुबंई एक्सप्रेस-वे पर हादसा, कार ने पीछे से वेन को मारी टक्कर, महिला की मौत व छह घायल
--------------------------------------------------------

सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
रतलाम से सगाई कार्यक्रम से लौट रहे लोगों की वेन को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (एटलेन) पर स्थित भूतेड़ा टोल नाके के समीप पीछे से आई कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे वेन पलटकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में वेन में सवार एक महिला की मौत हो गई तथा छह व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उधर, टक्कर मारने वाली कार घटनास्थल पर रुककर जाम हो गई। टोल कंपनी द्वारा क्षतिग्रस्त वेन व जाम हुई कार को मौके से हटवा कर टोल नाके के पास खड़ा करवाया।
        जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय अरबाज अली पिता लतीफ अली निवासी तोपखाना मस्जिद के पास झालावाड़ (राजस्थान) की सगाई का कार्यक्रम 12 अक्टूबर को रतलाम में एक होटल में आयोजित किया गया था। अरबाज व उसके परिजन तथा रिश्तेदार सगाई कार्यक्रम में शामिल होकर रात में रतलाम से तीन वाहनों में सवार होकर वापस झालावाड़ लौट रहे थे। तभी औद्योगिक थाना क्षेत्र के दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे स्थित भूतेड़ा फंटे के समीप उनकी वेन (आरजे-28-यूए-1620) को पीछे से तेज गति से आ रही कार (एमएच-02-जीबी-9696) ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे वेन पलटकर सड़क किनारे जा गिरी तथा उसमें सवार 75 वर्षीय मेबमूदा बी पति शरीफ खान निवासी बड़ोद जिला आगर मालवा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं वेन में सवार 34 वर्षीय आरिफ पिता रशीद, इसकी पत्नी 30 वर्षीय हीना व रिश्तेदार 32 वर्षीय शाहीन पति वसीम तीनों निवासी भानपुरा जिला मंदसौर, 55 वर्षीय लतीफ पिता अजीज अली निवासी झालावाड़, 35 वर्षीय यास्मीन पति इरफान निवासी बड़ोद (आगर मालवा) और 22 वर्षीय सलीना पति अब्दुल अलीम निवासी भवानीमंडी (राजस्थान) घायल हो गए। टक्कर मारने वाली कार में भी कुछ लोग सवार थे लेकिन उन्हें चोट नहीं आई। सूचना मिलने पर एक्सपप्रेस-वे के कर्मचारी व पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा घायलों व मृतक को जावरा के सरकारी अस्पताल भिजवाया। जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान के अनुसार प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, टक्कर मारने वाली कार के चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।