चोरी कर जेवर जमीन में गाढ़ दिए थे, तिहाड़ जेल में बंद आरोपी ने उगला राज
0 इंदौर के युवकों ने की थी सात माह पहले रतलाम में लाखों की चोरी 0 2 लाख 20 हजार के जेवर बरामद, दो अन्य आरोपी फरार
✍ सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
करीब सात माह पहले टीआईटी रोड स्थित एक सूने मकान में हुई लाखों की चोरी के मामले का स्टेशन रोड पुलिस ने पदार्फाश कर दिया है। पुलिस के अनुसार वारादात में इंदौर के तीन युवक शामिल थे। इनमें से एक युवक किसी अन्य मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। उससे पूछताछ करने पर उसने दो अन्य साथियों के साथ वारदात कर चुराए गए जेवर इंदौर में अपने घर के पास एक जगह जमीन में गाढ़ कर छिपाना बताया। उसकी निशानदेही पर वहां से जेवर बरामद किए गए है।
पुलिस के अनुसार अज्ञात चोर 19 व 20 मार्च 2025 की दरमियानी रात फरियादी मोहित मंत्री पिता सत्यनारायण मंत्री निवासी स्थानीय टीआइटी रोड हालमुकाम इंदौर के सूने मकान का ताला तोड़कर 30 हजार रुपये नकद, दो सोने टाप्स, नाक के तीन कांटे, एक चेन, दो अंगूठी, चांदी की तीन जोड़ पायजब, बीछिया, 30 सिक्के आदि चुराकर ले गए थे। प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही थी। वहीं एसपी अमित कुमार ने पिछले दिनों थाना प्रभारियों को लंबित चोरी व लूट की वारदातों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए। एएसपी (रतलाम शहर) राकेश खाखा व सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन व स्टेशन रोड थाना प्रभारी जितेंद्रपाल सिंह जादौन के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी साक्ष्यों एवं सीसीटीवी फुटेज का एनालिसिस किया तथा मुखबिरों से जानकारी ली। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पता चला कि वारदात में आरोपी 20 वर्षीय गुरदीप सिंह पिता विजय सिंह सिकलीगर निवासी आकाश नगर थाना द्वारकुरी इंदौर शामिल है। इसके बाद गुरदीप सिंह का पता लगाया तो जानकारी मिली कि वह किसी अन्य अपराध में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। उसका प्रोडक्शन वारंट जारी करवाया। प्रोडक्शन वारंट पर उसे 30 अक्टूबर 2025 को रतलाम लाया गया। न्यायालय ने उसे 3 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए। पूछताछ में गुरदीप सिंह ने बताया कि उसने अपने साथी राजसिंह पिता किरण सिंह निवासी आकाश नगर इंदौर व सुखबीर सिंह पिता रघुवीर सिंह, निवासी आकाश नगर इंदौर के साथ मिलकर वारदात की थी।
वापस तिहाड़ जेल भेजा, दो की तलाश
पुलिस के अनुसार पुलिस रिमांड पर पूछताछ करने पर आरोपी गुरदीप सिंह ने बताया कि चोरी के जेवर अपने घर के पास एक स्थान पर जमीन में गाढ़कर छिपा रखे है। इसके बाद पुलिस टीम उसे लेकर उसे बताए स्थान पर पहुंची तथा वहां जमीन खोद कर जेवर बरामद किए। बरामद जेवरों में सोने की एक चेन, दो अंगूठियां, नाक के तीन कांटे, एक जोड़ टाप्स, चांदी की तीन जोड़ पायजेब, बिछिया, 30 चांदी के सिक्के शामिल है। आरोपी राजसिंह व सुखबीर की तलाश में दबिशें दी गई लेकिन वे नहीं मिले। उनकी तलाश की जा रही है। टीम में एसआई मुकेश सस्तिया, फिंगर प्रिंट यूनिट के निरीक्षक दीपक राठी, प्रधान आरक्षक देवीलाल गुर्जर, जितेंद्र बघेल, आरक्षक लोकेंद्र सोनी, विनोद माली, राकेश निनामा, राकेश दांगी, हिम्मतसिंह राठौड़, एवं रंतीदेव शामिल थे। पुलिस रिमांड अवधि खत्म होने पर आरोपी गुरदीप सिंह को सोमवार को पुनः न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए। पुलिस दल उसे लेकर तिहाड़ जेल के लिए रवाना हो गया है।