इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चुनाव, डॉ चैतन्य खण्डेलवाल अध्यक्ष एवं डॉ विनय शर्मा सचिव चुने गए
डॉ एनके शाह द्वारा एसोसिएशन की रतलाम शाखा को ढाई लाख रुपए डोनेट किए गए
✍सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की रतलाम शाखा के वर्ष 2025-26 के लिए 73वें वार्षिक चुनाव शनिवार राजेन्द्र नगर स्थित सूभेदार आईएमए हाल में सम्पन्न हुए। चुनाव में सर्वानुमति से हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ चैतन्य खण्डेलवाल को एसोसिएशन का अध्यक्ष, मेडिकल कॉलेज के सीएमओ डॉ विनय शर्मा को सचिव एवं डॉ मनीष गुप्ता को कोषाध्यक्ष चुना गया।
इसी प्रकार डॉ भरत कुमरावत एवं डॉ देवेन्द्र शाह उपाध्यक्ष, डॉ कार्तिक नामदेव एवं डॉ ध्रुवेंद्र पाण्डेय सहसचिव, डॉ के एस लिखार क्लिनिकल सचिव पद के लिए निर्वाचित हुए । डॉ पदम घाटे, डॉ अरुण पुरोहित,डॉ अभि मेहरा, डॉ विपिन माहेश्वरी, डॉ अभय चोपड़ा केंद्रीय प्रतिनिधि (Central Representative) और डॉ योगेंद्र चाहर, डॉ गोपाल यादव, डॉ पी एन श्रीवास्तव, डॉ सोनी यादव, डॉ अभिषेक अरोड़ा प्रदेश प्रतिनिधि (स्टेट रिप्रेजेंटेटिव) मनोनीत किए गए। चुनाव प्रक्रिया डॉ कैप्टन एन के शाह, डॉ जयंत सूभेदार, डॉ अरुण पुरोहित, डॉ अभय चोपड़ा, डॉ विपिन माहेश्वरी, डॉ अभि मेहरा द्वारा संपन्न कराई गई। कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ संध्या बेलसरे ने उपस्थित होकर चयनित सदस्यों को बधाई दी। पिछले वर्ष संस्था के प्रेसिडेंट डॉ गोपाल यादव एवं सेक्रेटरी डॉ अभिषेक अरोरा ने सफलता पूर्वक दायित्वों का निर्वहन किया था। इस वर्ष डॉ एनके शाह द्वारा एसोसिएशन की रतलाम शाखा को ढाई लाख रुपए डोनेट किए। चुनाव के उपरांत सीएचएल हॉस्पिटल इंदौर के डॉ अक्षय लाहोटी द्वारा थ्रोम्बोसाइटोपेनिया के प्रति दृष्टिकोण" ("Approach to Thrombocytopenia) विषय पर सतत चिकित्सा शिक्षा व्याख्यान (Continuing Medical Education (CME) lecture ) दिया गया।