रतलाम के युवाओं की फिल्म  “अहमियत” का इंतजार जल्द होगा खत्म, 21 अगस्त को होगी रिलीज

फिल्म “अहमियत” मानव रिश्तों के महत्व और परिभाषित करने वाली भावनाओं को दर्शाती है

रतलाम के युवाओं की फिल्म  “अहमियत” का इंतजार जल्द होगा खत्म, 21 अगस्त को होगी रिलीज
पत्रकारवार्ता को संबोधित करते निर्देशक व अभिनेता कमलेश पाटीदार व समीप हैं अन्य कलाकार।

आरिफ कुरैशी/सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
रतलाम के कई ऐसे कलाकार है जो फिल्म व संगीत की दुनिया से जुड़े है। कई कलाकार अपनी पहचान बना चुके है तो कुछ स्थापित होने के लिए संघर्ष कर रहे है। रतलाम के कलाकार कमलेश पाटीदार व उनके साथी फिल्मी दुनिया में बड़े पर्दे की फिल्म “अहमियत” से कदम आगे बढ़ाने जा रहे है। रतलाम के कलाकारों द्वारा बनाई गई बहुप्रतीक्षित फिल्म “अहमियत” रिलिज के लिए तैयार हो गई और 21 अगस्त 2025  को गायत्री सिनेमा में बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। इसे रिलीज करने की तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है।
     करीब पचास लाख रुपये की लागत से निर्मित अहमियत फिल्म का निर्देशन हिमांशु श्रीवास्तव ने किया है। इस फिल्म को उड़ान सिने फिल्म्स के बैनर तले रतलाम के युवा कलाकार कमलेश पाटीदार ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी भी कमलेश पाटीदार ने लिखी है। फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में लता सबरवाल और कमलेश पाटीदार नज़र आएंगे। इनके साथ इतीशा शर्मा, सुमित अरोड़ा, शौर्य सक्सेना, हिमांशु श्रीवास्तव, रवीना पटेल, हिमांशु बोहरा, जीत गुर्जर, शैलेन्द्र सिंह कटारिया, मनीषा व्यास, वैभव सिंह जादून, हंसा चौहान जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। कलाकार कमलेश पाटीदार ने पत्रकारवार्ता में बताया कि फिल्म अधिकांश फिल्मांकन रतलाम के ही प्रसिद्ध स्थलों पर ही किया गया है और अधिकांश कलाकार भी रतलाम के है। संगीत सेशान शर्मा ने तैयार किया है, वहीं कोरियोग्राफी का जिम्मा रवीना पटेल (द विज़न डांस स्टूडियो, रतलाम) ने संभाला है। सिनेमैटोग्राफी सुभाष पटेल और सुरेन्द्र सिंह डोडिया (ममता फिल्म्स) ने की है। फिल्म के गानों को अपनी आवाज़ दी है हैप्पी श्रीवास्तव, आलाप भट्ट, ओंकार भट्ट, साक्षी होलकर, इशान खान, सेशन शर्मा, स्नेहा मोटिया ने। फिल्म का करीब 40 प्रतिशत हिस्सा श्री योगिन्द्र सागर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, रतलाम में फिल्माया गया है, जो फिल्म को खूबसूरत और हरा-भरा दृश्यात्मक बैकग्राउंड देता है। प्रोजेक्ट हेड शैलेन्द्र सिंह कटारिया और प्रोजेक्ट मैनेजर रोहित कुमार माली हैं। करीब 50 लाख रुपए के बजट में बनी अहमियत दर्शकों के सामने एक ऐसी संवेदनशील यात्रा पेश करने जा रही है, जिसमें शानदार अभिनय, कर्णप्रिय संगीत और मनमोहक दृश्य शामिल हैं। फिल्म को 21 अगस्त 2025  को रिलिज किया जाएगा। दर्शकों में इस फिल्म को देखने की उत्सुकता लगातार बढ़ रही है। यह फिल्म मानव रिश्तों की अहमियत और उन्हें परिभाषित करने वाली भावनाओं को बखूबी दर्शाती है।
                   मां-बच्चे पर केंद्रित है फिल्म
                   कुछ कलाकार मुंबई के भी
       निर्देशक व अभिनेता कमलेश पाटीदार ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि फिल्म अहमियत को बनाने में करीब दो वर्ष का सयम लगा है। यह फिल्म मां व बच्चे के रिश्ते पर केंद्रित है। फिल्म के माध्यम से रिश्तों को नजदीक लाने की कोशिश की गई है। इसमें चार कलाकार लता सबरवाल, शौर्य सक्सेना मुंबई के है, शेष कलाकार रतलाम के हैं। लता सबरवाल चर्चित फिल्म विवाह व टेलीविजन धारावाहिक यह रिश्ता कहलाता क्या कहलाता हैं..में खूब वाहवाही बटौर चुकी है। फिल्म प्रेम रतलन धन पायों में भी वे अभिनय कर चुकी है। कमलेश पाटीदार ने बताया कि यह फिल्म आम व्यक्ति की कहानी है। जब इसे  दर्शक देखेंगे तो कहेंगे कि यह तो उनकी ही कहानी है। फिल्म में दिल को छू जाने वाले मैसेज है, ड्रामा है, इमोशन है, एक्शन है। फिल्म को सभी को देखना चाहिए। इसमें सबसे पहला डायलाग है। मैं मां के लिए कुछ कहना चाहूंगा कि कहने को तो एक लफ्ज, पर मेरे लिए एक आईना है। बिन कहे सब समझ जाए, क्योंकि उसे मेरी खामोशी का अहसास है। कहने को तो है बहुत हिम्मत वाली, मगर मेरी एक छोटी से चोट पर रो देती है। पहले चरण में फ़िल्म रतलाम में रिलीज की जा रही है, शीघ्र ही अन्य शहरों में भी रिलीज की जाएगी