रामदेवरा से लौट रहे श्रद्धालुओं के वाहन को ट्राले ने मारी टक्कर, एक की मौत व आठ घायल

खाचरोद-जावरा हाईवे पर फर्नाखेड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में हुआ हादसा, मृतक व घायल देवास जिले के हैं रहने वाले

रामदेवरा से लौट रहे श्रद्धालुओं के वाहन को ट्राले ने मारी टक्कर, एक की मौत व आठ घायल
सड़क पर पलटा ट्राला तथा ट्राले की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुआ आयसर वाहन।

सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम/खाचरोद। 
उज्जैन जिले के खाचरोद-जावरा रोड पर स्थित फर्नाखेड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में रामदेवरा से दर्शन कर अपने घर लौट रहे देवास जिले के यात्रियों से भरे खडे आईसर वाहन को सामने से आ रहे ट्राले ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे एक श्रद्धालु  (युवक) की मौत हो गई व छह श्रद्धालु, ट्राला चालक व क्लीनर घायल हो गए। छह गम्भीर घायलों को रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्राले का आगे का हिस्सा रोड से नीचे खाई में जा गिरा और पीछे का हिस्सा रोड पर ही पलट गया। 
         जानकारी के अनुसार वाहन आईसर वाहन (एमपी-13/जेडएफ-3025) में सवार देवास जिले के निमाड़ी गांव के करीब 30 श्रद्धालु रामदेवरा दर्शन करके वापस लौट रहे थे। वे खाचरोद थाना क्षेत्र के खाचरोद-जावरा हाइवे स्थित फर्नाखेड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार सुबह करीब पांच बजे लघु शंका करने रुके हुए थे। इस दौरान सामने से नागदा की तरफ से ट्राला (ओडी-02/बीसी-2475) तेजी से आया और आईसर वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। इससे आयसर वाहन के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा ट्राले का अगला हिस्सा सड़क किनारे खाई में जा गिरा। वहीं ट्राले का पिछला हिस्सा सड़क पर ही पलट गया। हादसे में श्रद्धालु 18 वर्षीय विशाल पुत्र भागीरथ निवासी आरके होटल के पास देवास सहित छह श्रद्धालु गम्भीर रूप से घायल हो गए। वहीं ट्राला चालक व क्लीनर भी गम्भीर रूप से घायल हो गए। विशाल व एक अन्य श्रद्धालु को खाचरोद के सरकारी अस्पताल से नागदा के सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां विशाल की मौत हो गई। वहीं चार श्रद्धालुओ, ट्राला चालक व क्लीनर को प्राथमिक उपचार के बाद खाचरोद से रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।  
               क्रेन की मदद से हटाया ट्राले के हिस्से को
        हादसे के चलते खाचरोद-जावरा हाईवे पर वाहनों को कतार लग गई व यातायात बाधित होने लगा।  सूचना मिलने पर खाचरोद से एसडीओपी आकांक्षा व  थाना प्रभारी धनसिह नलवाया दल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। क्रेन की मदद से सड़क पर पड़े ट्राले के हिस्से को एक तरफ करवा कर यातायात सामान्य किया गया।