आग का गोला निकाल कर हिंदू राष्ट्र लिखे बैनर को जलाने का प्रयास, चार गिरफ्तार
हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने थाने का किया घेराव, आरोपितों को जेल भेजा

सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
जिले के सैलाना नगर में मोहर्रम के जुलूस के दौरान हिन्दू राष्ट्र लिखा बैनर जलाने का प्रयास करने का वीडियो वायरल होने के बाद हिन्दू समाज मे रोष फैल गया। बड़ी संख्या में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सैलाना थाने का घेराव कर दिया और धरना देकर आरोपितों को गिरफ्तार करने व उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। एएसपी द्वारा आरोपितों पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया।
जानकारी के अनुसार शनिवार रात सैलाना नगर में मोहर्रम के तहत ताजियों का जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस में अखाड़े भी था, अखाड़े के कलाकार मुंह से आग का गोला निकाल रहे थे। वीडियो के अनुसार एक कलाकार मुंह में ज्वलनशील प्रदार्थ डालकर आग का गोला ऊपर लगे हिन्दू राष्ट्र लिखे बेनर की तरफ फूंकता दिखाई दे रहा है। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तथा आक्रोश फैल गया। हिन्दू संघठनों के कार्यकर्ता सैलाना थाने पहुंचे तथा घेराव व धरना प्रदर्शन कर आरोपितो पर सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। बड़ी संख्या में लोग सड़क पर बैठ गए तथा हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे।
वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे, आरोपितों को जेल भेजा
प्रदर्शन की सूचना मिलने पर एसपी राकेश खाखा, सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल, रतलाम ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला, सैलाना थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया पहुंचे तथा चर्चा की। इस दौरान एएसपी आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सत्य कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुवा। कुछ देर बाद पुलिस ने मामले में आरोपित सलीम मेव, बबलू शाह, भय्यू खां व अज्जू शाह के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर चारो को गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपितों को शाम को सैलाना न्यायालय में पेश किया गया, जहां से चारों को जेल भेज दिया गया।