अवैध शराब पर पुलिस का शिकंजा, किराना दुकान से 72 लीटर शराब व बियर तथा बोलेरो वाहन से बियर की 200 पेटियां जब्त

- वाहन में बियर की पेटियां ले जाते नागदा व बुरहापुर के युवक गिरफ्तार

अवैध शराब पर पुलिस का शिकंजा, किराना दुकान से 72 लीटर शराब व बियर  तथा बोलेरो वाहन से बियर की 200 पेटियां जब्त
---------------------------------------------------------------------

सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
जिले में अवैध शराब के  कारोबार अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। अवैध शराब बेचने,  भंडारण करने व परिवहन करने वालों के खिलाफ चलाए जा अभियान के तहत शिवगढ़ पुलिस ने ग्राम राजापुरा माताजी में स्थित एक शराब दुकान पर दबिश देकर  72.6 लीटर शराब व बियर जब्त की है। मामले में दुकानदार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं रिंगनोद पुलिस ने बोलेरो वाहन में बड़ी मात्रा में बियर ले जाते दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से बियर की 200 पेटियां जब्त की गई है। 
           पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी  ग्राम राजापुरा माताजी में आरोपी दुकानदार  35 वर्षीय राकेश कटारा पिता रायसिंह कटारा अपनी किराने की दुकान में अवैध रूप से शराब रखकर बेच रहा है। सूचना पर शिवगढ़ थाना प्रभारी ( ट्रेनी डीएसपी)  अनीषा जैन के नेतृत्व में दुकान पर दबिश देकर तलाशी ली गई। तलाशी लेने के दौरान दुकान में बीयर की 36 बोतल,  30 केन और शराब के 187 क्वार्टर (कुल 70.6 लीटर) पाए गए। आरोपी राकेश कटारा के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2 ) ले तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। दबिश देने गई टीम में आरक्षक  बिल्लरसिंह, सैनिक शंकरलाल आदि शामिल थे। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
             वाहन में बियर की पेटियां ले जाते दो गिरफ्तार
      रिंगनोद पुलिस ने ढोढर के बरखेड़ी फंटा से बोलेरो वाहन में बड़ी मात्रा में बियर की पेटियां ले जाते नागदा व बुरहानपुर के दो युवकों को गिरफ्तार किया है।  पुलिस के अनुसार एसपी अमित कुमार के निर्देशन में अवैध  कारोबार करने वालों पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ के लिए  चलाए जा रहे अभियान के तहत सूचना मिली थी कि महू-नीमच हाइवे स्थित ढोढर के बरखेड़ी फंटा  के पास एक वाहन में भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर रिंगनोद थाना प्रभारी आनंद सिंह आज़ाद के नेतृत्व में टीम वहां पहुंची तथा घेराबंदी कर बोलेरो वाहन की तलाशी ली तो उसमें बियर की 200 पेटी पाई गई। बियर की पेटियां जब्त कर वाहन में सवार आरोपी 20 वर्षीय देवेन्द्र पिता रघुवीर सिंह नरुका निवासी ग्राम नायन थाना  बिरला ग्राम नागदा जिला उज्जैन और 35 वर्षीय नदीम पिता शकील अहमद अंसारी निवासी  बुरहानपुर हाल मुकाम चंदन नगर इंदौर को गिरफ्तार किया गया। जब्त बियर की कीमत 
6 लाख 24 हजार रुपए है। टीम में एसआई रघुवीर जोशी, एएसआई गजेन्द्र सिंह शक्तावत, प्रधान आरक्षक राहुल उपाध्याय आदि शामिल थे।