प्रेमिका के खिलाफ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लगाई फांसी, कहा तूने रिश्ता बिगाड़ा, भगवान माफ नहीं करेंगा
- प्रेमिक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जेल भेजा
✍ सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
जिले के ग्राम उपरवाड़ा में चाय की होटल के संचालक ने होतलबके अंदर ही फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। प्रेम -प्रसंग के चलते उसने यह कदम उठाया। आत्महत्या करने के पहले उसने अपनी प्रेमिका के खिलाफ वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। वीडियो में युवक प्रेमिका पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते यह कहा रहा कि तूने शादी का झांसा देकर गलत किया। तूने गेम खेला है, समझाने के बाद भी रिश्ता बिगाड़ा। भगवान माफ नहीं करेगा। मामले में पिपलोदा पुलिस ने आरोपी प्रेमिका के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज किया है।
जनकारी के अनुसार चाय की दुकान (होटल) चलाने वाले 32 वर्षीय राहुल पाटीदार निवासी ग्राम उपरवाड़ा ने 30 नवंबर 2025 की सुबह दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। राहुल ने फांसी लगाने के पहले अपना एक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड किया था। वीडियो देखकर कुछ के लोग उसकी दुकान पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। लोगों ने जाली के अंदर झांककर देखा तो राहुल पाटीदार फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। सूचना मिलने पर पिपलौदा थाने पर पदस्थ एएसआई कैलाश बोराना व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा दरवाजा तोड़कर राहुल पाटीदार को फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया।
प्रताड़ित होकर की आत्महत्या
राहुल पाटीदार के परिजन ने पुलिस को अपने बयानों में बताया कि राहुल का विवाह दो वर्ष पहले ही मंदसौर जिले की एक युवती से हुआ था। विवाह के बाद राहुल की पत्नी को पता चला कि राहुल दूसरी महिला से बात करता है, तो उनके बीच विवाद होने लगे। उधर, प्रेमिका राहुल से विवाद कर कहने लगी की शादी करने से मना किया था तो भी शादी क्यों की? उसने राहुल पर दबाव बनाया कि वह पत्नी को तलाक दें नहीं तो वह चिट्ठी लिखकर मर जाएगी। प्रेमिका के दबाव बनाने पर राहुल ने छह माह बाद पत्नी को तलाक दे दिया था। इसके बाद प्रेमिका राहुल से बातचीत करती रही और खर्च के लिए रुपए लेते रही। प्रेमिका ने शादी करने से मना कर दिया तो राहुल परेशान रहने लगा। राहुल ने कहा कि पत्नी को तलाक दे दिया, खर्च के रुपए दिए और शादी करने से मना कर रही है तो वह मर जाएगा। प्रताड़ित होकर राहुल ने आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार आरोपित महिला (प्रेमिका) के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
वीडियो में कहा कि तूने मेरे साथ गेम खेला शादी का
राहुल पाटीदार वीडियो में अपनी प्रेमिका से कहा रहा है कि इतने दिन तूने बहुत बेवकूफ बनाया। तूने मेरे साथ शादी का गेम खेला । मैंने तेरे को बोला था कि शादी करती हो तो ही मेरे से बात करना। तूने बोला कि मैं शादी करूंगी। तेरी एक-एक चेटिंग व कॉल डिटेल निकालकर सब देख लेना। तूने क्या-क्या बोला था। तुझे शादी में नीमच में जाना था, तब तूने कहा था कि तुम ही छोड़ने चलोंगे, मैं नीमच तक छोड़ने गया। उस दिन भी मैंने समझाया था, उसके बाद भी तूने रिश्ता बिगाड़ा। तूने शादी करने का वादा किया था, तूने बहुत रुपए ऐंठे, उसके बाद भी बेवकूफ बनाया। चार-पांच लाख रुपए खर्च किए। तूने शादी का झांसा देकर गलत किया। मैं सुसाइट कर रहा हूं, परिवार को छोड़कर जा रहा हूं, भगवान तूझे कभी माफ नहीं करेगा।