भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 336 रनों से हराया

कप्तान शुभमन गिल के दोनों पारियों में शतक, आकाश दीप व मोहम्मद सिराज ने की घातक गेंदबाजी

भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 336 रनों से हराया
खेल मैदान व खेलते खिलाड़ी (फ़ाइल फ़ोटो)

सर्च इंडिया न्यूज, खेल डेस्क। 
     भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के बर्मिघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 336 रनों के विशाल स्कोर से पराजित कर शानदार जीत हासिल की। यह मैच जीत कर  भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। तीसरा मैच इंग्लैंड के लॉडर्स मैदान पर 10 जुलाई से खेला जाएगा। 
      दूसरे मैच की दूसरी पारी में शनिवार को 608 रनों के लक्षय का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने 271 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। पहली पारी में मोहम्मद सिराज से 6 विकेट लिए थे, तो दूसरी पारी में आकाश दीप ने शानदार गेंदबाजी कर 6 विकेट लेकर इंग्लैड की आधी से ज्यादा टीम को पवेलियन भेज दिया। वहीं दूसरी पारी में सिराज, रवींद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा व वाशिंगटन सुंदर ने एक-विकेट लिया। आकाश व सिराज मैच के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। आकाश में 10 तो सिराज ने 7 विकेट लिए।
       कप्तान शुभमन गिल, गेंदबाज आकाश व  सिराज                                   ने रखी भारत की जीत की नींव
     भारत की जीत की नींव पहली पारी में कप्तान शुभमन गिल और गेंदबाज आकाश दीप व मोहम्मद सिराज ने रख दी थी। पहली पारी में 92 रन पर दो विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए गिल ने शानदार बल्लेबाजी की तथा टीम को बढ़ा स्कोर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। गिल ने दोहरा शतक जड़ कर जडेजा (89 रन)  व सुंदर (42 रन) के साथ शतकीय साझेदारी करते हुवे टीम का विशाल स्कोर (587 रन) बनवाया। गिल ने पहली पारी में 267 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने भी शानदार बल्लेबाजी की तयह पहली पारी में 87 व दूसरी पारी के 28 रन बनाए। 
               दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी
     कप्तान गिल ने दूसरी पारी में भी शतक बनाते हुए 161 रन  बनाये। पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी जड़ेजा में बेहतरीन बल्लेबाजी की तथा 69 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान गिल, जडेजा के साथ लोकेश राहुल (55 रन) व ऋषभ पन्त (65 रन) ने भी अच्छी पारी खेली। दूसरी पारी में भारत ने 6 विकेट पर 427 रन बनाकर पारी घोषित की। पहली पारी की 180 रन की लीड के साथ भारत ने इंग्लैंड को 607 रन का टारगेट दिया, लेकिन इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में जेमी स्मिथ (88 रन) के अलावा इंग्लैंड का कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर क्रीज पर टीक नहीं पाया और पूरी टीम 271 रन पर ही ऑलआउट हो गई।
                              स्कोर
         भारत पहली पारी- 587 रन पर ऑलआउट
         भारत दूसरी पारी 427 रन 6 विकेट
        इंग्लैड पहली पारी 407 रन पर ऑलआउट
        इंग्लैड दूसरी पारी 271 रन पर ऑलआउट